नई दिल्ली/गाजियाबाद: पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से लोगों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सोलर पावर के प्रति लोगों में काफी जागरुकता बढ़ी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक गांव को सोलर विलेज बनाने की कवायद शुरू की जा चुकी है. गांव में मौजूद सभी घरों को सोलर पावर से एंपेनल किया जाएगा. किसी भी ग्रामवासी को अपने घर में सोलर पावर लगवाने के लिए जेब से एक पैसा भी नहीं लगेगा.
IAS अधिकारी अभिनव गोपाल की नेतृत्व में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत मुरादनगर के कुम्हेडा गांव को सोलर विलेज बनाया जा रहा है. गांव में तकरीबन 550 घर हैं. सभी घरों में सोलर पावर प्लांट इंस्टॉल किए जाएंगे. दो किलोवाट का सोलर पावर प्लांट प्रत्येक घर में लगाया जाएगा. गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के पोर्टल पर ग्रामवासियों द्वारा आवेदन किया जाएगा. योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम वासियों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
IAS अभिनव गोपाल ने बताया कि कुम्हेडा गांव में कैंप लगाकर तकरीबन एक सप्ताह में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा. गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन कर लोगों को इस योजना के बारे में समझाया गया है. योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामवासी काफी उत्साहित है. कार्य को पूर्ण करने के लिए दो महीने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.