गाजियाबाद अग्निकांड की पूरी कहानी (ETV BHARAT) नई दिल्ली/गाजियाबाद: 12 जून 2024.. यही वो तारीख है जिसमें लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दो लोग जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं. मरने वालों में 28 वर्षीय फरहीन, 7 माह का शीष, 30 वर्षीय नाजरा, 30 वर्षीय सैफुर, 35 वर्षीय रहमान और 8 वर्षीय इसरा शामिल हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में डेढ़ घंटे का वक्त लग गया. इस दौरान 5 लोग जिंदा जल गए.
जिस बिल्डिंग में आग लगी उस बिल्डिंग से सटा हुआ मोहम्मद असलम का घर है. उन्होंने बताया कि, आग ग्राउंड फ्लोर से होते हुए दूसरी मंजिल तक पहुंच गई. घर में मौजूद लोग मदद के लिए चीखने लगे. घर से आवाजें आ रही थीं- यहां आग लग गई है हमें बचा लो. चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. घर में मौजूद लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. आज नीचे की तरफ से फैली थी इसलिए वहां से निकलना मुमकिन नहीं था. इस दौरान समय रहते उज्मा और अर्श तो छत पर पहुंचने में कामयाब रहे. पड़ोसी अपने घरों की छतों से होते हुए वहां पहुंचे. उन दोनों को वहां से निकाला फिर अस्पताल पहुंचाया. महिला करीब 80 प्रतिशत तक जल चूकी है.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देरी से पहुंचीं
वहीं, पांच लोग आग में फंसे हुए थे. पड़ोसियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड को उन्होंने समय पर सूचना दे दी थी. लेकिन रास्ते में बैरिकेडिंग होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देरी से पहुंचीं. तब तक घर में फंसे पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी. लोगों ने घर में रखें पानी से आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पानी कम पड़ गया. लोगों ने घर की दीवार को तोड़ा. इसके बाद एक शव को बाहर निकाला लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बाकी लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बाकी लोगों को बाहर निकाला. आगजनी की इस घटना में घर के बेसमेंट में खड़ी एक गाड़ी,एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी जलकर खाक हो गई है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने बताया कि, "मरने वालों में पांच लोग शामिल हैं, जिनमें दो बच्चे हैं. एक बच्चे की उम्र 7 महीने, और दूसरा आठ साल का था, जबकि मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा 35 साल का एक व्यक्ति भी जिंदा जल गया. यह सभी एक ही परिवार के हैं. वहीं, एक महिला और बच्चा अस्पताल में एडमिट हैं. जो दो मंजिला मकान में रह रहे थे."
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के एक मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल