नई दिल्ली:इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के इस दौर में छात्रों की रुचि नौकरी से ज्यादा खुद का स्टार्टअप करने में दिखाई दे रही है. इसी क्रम में गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने 3डी प्रिंटर तैयार किया है. इस प्रिंटर को फिलहाल कॉलेज प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार किया गया है. पांच छात्रों की टीम ने दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद इस 3डी प्रिंटर को तैयार किया, जो बखूबी काम कर रहा है. छात्रों का प्रयास है कि कैसे इसे और बेहतर और सस्ता बनाया जाए.
इंजीनियरिंग के छात्र रामसेवक ने बताया कि इस प्रिंटर में थ्री स्टेपर मोटर लगी है, जो तीनों दिशाओं में प्रिंटर के नोजल मूवमेंट को कंट्रोल करती है. इसे तैयार करने में करीब 19 हजार रुपये की लागत आई. प्रिंटर में एसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है, जिसमें डिजाइन की फाइल कंप्यूटर के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है. यह फाइल प्रिंटर को प्रोग्राम करती है, जिससे प्रोडक्ट तैयार होता है.
उन्होंने बताया कि यह 3डी प्रिंटर 250 एमएम तक ऊंचाई के प्रोडक्ट को प्रिंट कर सकता है. हम इसे और कम लागत में तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि हमारे द्वारा तैयार किया गया प्रिंटर, मार्केट में मिलने वाले प्रिंटर से काफी सस्ता है. हम इस पर तरह-तरह की चीजें तैयार कर इसे टेस्ट कर रहे हैं.