दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बनाया मार्केट से सस्ता 3डी प्रिंटर, कहा- और सस्ता बनाने की कवायद जारी - 3D PRINTER MADE BY STUDENTS - 3D PRINTER MADE BY STUDENTS

3D PRINTER MADE BY STUDENTS: कई बार छात्र ऐसे कमाल कर जाते हैं, जिनकी चारों तरफ सराहना की जाती है. ऐसा ही कुछ किया है गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने, जिन्होंने कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए 3डी प्रिंटर बना डाला, जो बाजार में मिलने वाले 3डी प्रिंटर्स से सस्ता है. आइए जानते हैं इसे लेकर सभी जानकारी..

छात्रों ने बनाया बाजार से सस्ता 3डी प्रिंटर
छात्रों ने बनाया बाजार से सस्ता 3डी प्रिंटर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 11:01 PM IST

नई दिल्ली:इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के इस दौर में छात्रों की रुचि नौकरी से ज्यादा खुद का स्टार्टअप करने में दिखाई दे रही है. इसी क्रम में गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने 3डी प्रिंटर तैयार किया है. इस प्रिंटर को फिलहाल कॉलेज प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार किया गया है. पांच छात्रों की टीम ने दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद इस 3डी प्रिंटर को तैयार किया, जो बखूबी काम कर रहा है. छात्रों का प्रयास है कि कैसे इसे और बेहतर और सस्ता बनाया जाए.

इंजीनियरिंग के छात्र रामसेवक ने बताया कि इस प्रिंटर में थ्री स्टेपर मोटर लगी है, जो तीनों दिशाओं में प्रिंटर के नोजल मूवमेंट को कंट्रोल करती है. इसे तैयार करने में करीब 19 हजार रुपये की लागत आई. प्रिंटर में एसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है, जिसमें डिजाइन की फाइल कंप्यूटर के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है. यह फाइल प्रिंटर को प्रोग्राम करती है, जिससे प्रोडक्ट तैयार होता है.

उन्होंने बताया कि यह 3डी प्रिंटर 250 एमएम तक ऊंचाई के प्रोडक्ट को प्रिंट कर सकता है. हम इसे और कम लागत में तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि हमारे द्वारा तैयार किया गया प्रिंटर, मार्केट में मिलने वाले प्रिंटर से काफी सस्ता है. हम इस पर तरह-तरह की चीजें तैयार कर इसे टेस्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-भूजल से विषैले पदार्थों को कैसे खत्म किया जा सकता है, भारतीय वैज्ञानिकों ने निकाला यह तरीका

कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मनदीप वर्मा ने बताया कि किसी भी 3डी ऑब्जेक्ट को बनाने में बड़े सेटअप की जरूरत होती है, लेकिन छात्रों द्वारा छोटा सेटअप तैयार किया गया है. इस सेटअप के माध्यम से छोटे 3डी ऑब्जेक्ट तैयार किए जा सकते हैं. फिलहाल इसे मॉडिफाई किया जा रहा है. जल्द इसे मार्केट में लॉन्च करने पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-जामिया के दंत चिकित्सकों ने मासूम को दिया 'नया जीवन', एक हादसे ने छीन ली थी मुंह खोलने की क्षमता

Last Updated : Jun 26, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details