दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पानी और सीवर कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जानिए अब कितना करना पड़ेगा खर्च - New Water Sevrage Connection Rate

Water and Sevrage Connection Rate Increase: दिल्ली में अब सीवर और पानी का कनेक्शन लेना 1 अप्रैल से महंगा हो गया है. दिल्ली जल बोर्ड ने रिहायशी, कमर्शियल के साथ ही इंस्टीट्यूशनल एरिया में पानी और सीवर की दरों में बढ़ोतरी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 1:48 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के रिहायशी, कमर्शियल या इंस्टिट्यूशनल इलाकों में पानी और सीवर का कनेक्शन लेना अब महंगा हो गया है. जल बोर्ड ने 1 अप्रैल से पानी और सीवर कनेक्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में करीब 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. रिहायशी इलाकों में पानी के कनेक्शन के लिए अब इन्फ्रस्ट्रक्चर चार्ज को बढ़ाकर 231.53 रुपये/वर्ग फीट से 243.11 रुपये/वर्ग फीट कर दिया गया है. सीवर इनफ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 6.95 रुपये/वर्ग फीट की बढ़ोतरी हुई है.

सीवर, वाटर कनेक्शन चार्ज में 5% बढ़ोतरी:

जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार रिहायशी इलाकों में सीवर और वॉटर कनेक्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. A और B कैटिगरी के रिहायशी इलाकों में पानी कनेक्शन के लिए इनफ्रास्ट्रक्चर चार्ज 231.53 रुपये/ वर्ग फीट बढ़कर 243.11 रुपये/ वर्ग फीट हो गया है. यहां 11.58 रुपये/वर्ग फीट की बढ़ोतरी हुई है. C कैटिगरी की कॉलोनियों में पानी के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 8.68 रुपये/वर्ग फीट, D कैटिगरी की कॉलोनियों में 5.79 रुपये/वर्ग फीट और E, F, G और H कैटिगरी की कॉलोनियो में वॉटर कनेक्शन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 2.89 रुपये/वर्गफीट बढ़ोतरी हुई है. तो A और B कैटिगरी के कमर्शल इलाकों में पानी के इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 20.6 रुपये/वर्ग फीट की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें-ईडी के समन पर भड़की आतिशी, कहा- चुनाव से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी है मकसद

रिहायशी इलाकों में जल बोर्ड ने की बढ़ोतरी: C कैटिगरी के कमर्शल इलाकों में 14.47, डी कैटिगरी के कमर्शल इलाकों में 8.68 रुपये/ वर्ग फीट और E, F, G और H कैटिगरी के कमर्शल इलाकों में 5.79 रुपये/वर्ग फीट की बढ़ोतरी की गई है. रिहायशी इलाकों में सीवर इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में भी जल बोर्ड ने बढ़ोतरी की है. A और B कैटिगरी की कॉलोनियों में सीवर इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज 6.95 रुपये/वर्ग फीट, C कैटिगरी की कॉलोनी में 5.21 रुपये/ वर्ग फीट, D कैटिगरी की कॉलोनी में 3.47 रुपये/वर्ग फीट और E, F, G और H कैटिगरी की कॉलोनियों में 1.74 रुपये/ वर्ग फीट बढ़ोतरी की गई है.

वहीं, A और B कैटिगरी के कमर्शल इलाकों में सीवर इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज 243.11 रुपये/वर्ग फीट से बढ़ाकर 255.27 रुपये/ वर्ग फीट कर दिया गया है. अन्य कैटिगरी के कमर्शल कनेक्शन पर भी सीवर चार्ज में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें-मनमोहन सिंह की 33 साल बाद सियासी पारी समाप्त, कई मंत्रियों का भी राज्यसभा कार्यकाल खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details