नई दिल्ली:दिल्ली के रिहायशी, कमर्शियल या इंस्टिट्यूशनल इलाकों में पानी और सीवर का कनेक्शन लेना अब महंगा हो गया है. जल बोर्ड ने 1 अप्रैल से पानी और सीवर कनेक्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में करीब 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. रिहायशी इलाकों में पानी के कनेक्शन के लिए अब इन्फ्रस्ट्रक्चर चार्ज को बढ़ाकर 231.53 रुपये/वर्ग फीट से 243.11 रुपये/वर्ग फीट कर दिया गया है. सीवर इनफ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 6.95 रुपये/वर्ग फीट की बढ़ोतरी हुई है.
सीवर, वाटर कनेक्शन चार्ज में 5% बढ़ोतरी:
जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार रिहायशी इलाकों में सीवर और वॉटर कनेक्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. A और B कैटिगरी के रिहायशी इलाकों में पानी कनेक्शन के लिए इनफ्रास्ट्रक्चर चार्ज 231.53 रुपये/ वर्ग फीट बढ़कर 243.11 रुपये/ वर्ग फीट हो गया है. यहां 11.58 रुपये/वर्ग फीट की बढ़ोतरी हुई है. C कैटिगरी की कॉलोनियों में पानी के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 8.68 रुपये/वर्ग फीट, D कैटिगरी की कॉलोनियों में 5.79 रुपये/वर्ग फीट और E, F, G और H कैटिगरी की कॉलोनियो में वॉटर कनेक्शन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 2.89 रुपये/वर्गफीट बढ़ोतरी हुई है. तो A और B कैटिगरी के कमर्शल इलाकों में पानी के इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज में 20.6 रुपये/वर्ग फीट की बढ़ोतरी हुई है.