उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के अहाना ग्रीन्स में अभी फ्लैट बुक कराने पर मिलेगा बंपर फायदा, 15 नवंबर के बाद चुकाने पड़ेंगे 15 % अधिक दाम - BUMPER OFFER IN AHANA GREENS

लखनऊ नगर निगम के रेडी टू मूव फ्लैट को जल्द करवा लें बुक, नहीं तो हाथ से निकल जाएगा सुनहरा मौका

Etv Bharat
अहाना ग्रीन्स में ऑफर ही ऑफर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 5:33 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 18.50 लाख में अपने लिए आशियाना तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके बड़ी काम की है. 15 नवंबर से पहले नगर निगम की अहाना ग्रीन्स में फ्लैट बुक करवाने का सुनहरा मौका है आपके पास, उसके बाद निगम इनकी कीमतों में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रहा है. अहाना ग्रीन्स में किन किन श्रेणियों के कितने फ्लैट बचे हैं, उनके रेट क्या हैं, कैसे इन्हें बुक कर सकते हैं, आइए जानते हैं.

दरअसल लखनऊ नगर निगम करीब पांच साल पहले 200 करोड़ रुपये के म्‍यूनिसिपल बांड जारी कर 200 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके बाद निगम ने रायबरेली रोड स्थित औरंगाबाद में अपनी पहली मल्‍टीस्‍टोरी स्कीम अहाना ग्रीन्स की नींव डाली. इसमें कुल 396 करोड़ की लागत आई थी. नगर निगम ने 14 अक्टूबर 2021 को अहाना ग्रीन्स में बने 610 फ्लैट में से 574 फ्लैट की बुकिंग खोली थी. ये सभी फ्लैट रेडी टू मूव के हालत में बेचे जा रहे थे.

अहाना ग्रीन्स में रेडी टू मूव फ्लैट उपलब्ध (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि, नगर निगम 574 फ्लैट में से 410 फ्लैट बुक कर चुका है, जिसमें 100 फ्लैट तो ठेकेदारों को दिए गए हैं, जिन्हें बकाया भुगतान के एवज में दिए गए हैं. बांकी 310 फ्लैट दूसरे लोगों ने बुक किए थे. नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह के मुताबिक, नगर निगम ने अहाना ग्रींस के फ्लैट को हाई क्वालिटी के बनवाए हैं. ये सभी फ्लैट रेडी टू मूव की स्थित में दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि, अहाना ग्रीन्स के फ्लैट किसी दूसरे संस्था की योजना से कम नहीं हैं. इसमें ओपन एरिया भी अधिक है. नगर निगम पहले फेज में बचे हुए 164 फ्लैट को 15 नवंबर तक पुरानी कीमत में ही बुक करेगा. इसके बाद इसमें 15 फीसदी दाम बढ़ा रहे हैं.

प्लेट की वर्तमान कीमत

फ्लैट साइज कीमत
एचआईजी 3 प्‍लस 167.73 वर्गमीटर 71 लाख
एचआईजीजी प्‍लस 8 167.73 वर्गमीटर 71 लाख
एचआईजीजी प्‍लस 6 92.09 वर्गमीटर 39 लाख
एचआईजीजी प्‍लस 6 74.07 वर्गमीटर 31.50 लाख
ईडब्ल्यूएसजी प्‍लस 3 43.48 वर्गमीटर 18.50 लाख

ऐसे कर सकते हैं फ्लैट बुक
नगर निगम के मुताबिक, अहाना ग्रीन्स योजना की लोकेशन बेहतर है, फ्लैट रेडी टू मूव के हालात में दिए जा रहे हैं और ये विकास प्राधिकरण की किसी भी योजना के फ्लैट की कीमतों से कम है. यही वजह है कि अब इन फ्लैट के रेट बढ़ाए जा रहे हैं. ऐसे में यदि आपको फ्लैट बुक के इच्छुक हैं या अधिक जानकारी चाहते हैं तो https://erp.upda.co.in/public/#/prop/allScheme वेबसाइट पर बुक करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :LDA के फ्लैटों पर 2.50 लाख तक की छूट, धड़ाधड़ बुकिंग, जानिए कब तक है मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details