भ्रूण का लिंग परीक्षण करने वाला दबोचा गया कोडरमा: कार में घूम घूम कर भ्रूण जांच करने का एक अजीबोगरीब मामले का कोडरमा में सामने आया है. इस मामले में एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में छापेमारी टीम ने तिलैया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर रोड से पवन यादव नाम से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मशीन और लिंग परीक्षण करने वाला प्रोब मशीन जब्त किया है. गिरफ्तार पवन यादव के पास से कई बैंकों के एटीएम, चेक बुक और भ्रूण जांच को लेकर पैसों के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी पाए गए हैं.
घूम-घूमकर करता था लिंग परीक्षण
इस मामले में पकड़ा गया पवन यादव पिछले 5-6 सालों से कोडरमा गिरिडीह और हजारीबाग जिले के ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर अपने कार में लिंग परीक्षण किया करता था, जिसकी सूचना काफी दिनों से प्रशासन को मिल रही थी. इन जिलों में संचालित कई अल्ट्रासाऊंड क्लिनिक से उसके संपर्क भी किया था और लिंग परीक्षण के नाम पर अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को बतौर कमीशन मोटी रकम भी दिया करता था.
प्रशासन को थी आरोरी की तलाश
प्रशासन की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी. रविवार को पुख्ता जानकारी मिलने पर उसके बिशनपुर रोड स्थित आवास में छापेमारी की गई और पवन को पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि घूम-घूमकर लिंग परीक्षण करने वाले एक गिरोह का संचालन किया जा रहा था. पुख्ता सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और पवन यादव को भ्रूण जांच करने वाली मशीन के साथ पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि इस तरह के काम करने वाले दो-तीन और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिस पर प्रशासन की निगाह है और जल्द ही उन लोगों को भी पकड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि पकड़े गए पवन यादव के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Health Department Meeting In Dhanbad: लिंग परीक्षण रोकने के लिए राज्य सरकार ने मुखबिर योजना शुरू की, सूचना देनेवाले को मिलेगा एक लाख का इनाम
PC-PNDT एक्ट का सख्ती से पालन की तैयारी, लिंग परीक्षण के मुखबिर को मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम