जयपुर. T-20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया है. इस पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने टीम इंडिया को बधाई दी है. बता दें कि ब्रिजटाउन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीता है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन से टी-20 क्रिकेट विश्व कप में अपराजेय रहते हुए विश्व विजेता बनने की हार्दिक बधाई. इस गौरवान्वित विजय ने सम्पूर्ण राष्ट्र को उमंग, तरंग व रंग से सराबोर कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा सहित सारी टीम को अनंत शुभकामनाएं.'
पढ़ें: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप खिताब, फाइनल में अफ्रीका को 7 रन से हराया