जोधपुर: राजनीतिक क्षेत्र में पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर हमेशा हमलावर रहते हैं. हालांकि त्योहार पर यही नेता एक-दूसरे के गले मिलने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसा ही नजारा गुरुवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में देखने को मिला, जब प्रदेश के विधि मंत्री जोगाराम पटेल अपने कार्यकर्ताओं को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे थे. इस दौरान सर्किट हाउस में ही ठहरे पूर्व सीएम अशोक गहलोत उनके कमरे में पहुंचे. पटेल ने गहलोत को बड़ा भाई बताते हुए अभिनंदन किया. साफा पहनाया और मुंह मीठा करवाकर कुछ देर तक बातें की.
गहलोत के साथ जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य नेता भी थे. हुआ यूं कि मंगलवार को पूर्व सीएम जोधपुर आए थे. वे सर्किट हाउस में ठहरे थे. पटेल बुधवार को जोधपुर आए थे. उन्हें जब पता चला कि गहलोत सर्किट हाउस में ही हैं, तो वह दो बार उनसे मिलने गए, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. गुरुवार को भी पटेल उनसे मिलने गए, तो गहलोत व्यस्त थे. पूर्व सीएम को पता चला, तो वे खुद पटेल के कमरे पहुंचे और सभी भाजपाइयों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें:Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले-उपचुनाव जीतेंगे, नरेश मीणा के सवाल पर साधी चुप्पी