गया:बिहार के गया में छात्र की हत्या का मामला तीसरे दिन भी पुलिस नहीं सुलझा सकी है. इस चर्चित कांड के खुलासे के लिए एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है. इसके बीच एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि छात्र मिहिर उर्फ वीर अपने स्कूल से निकल कर जा रहा है. स्कूल से निकलने के बाद छात्र अपने घर नहीं लौटता है और फिर उसकी हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आती है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा मिहिरःगया जिले के वजीरगंज के एक स्कूल के छात्र का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था. परिजनों का आरोप है कि इस घटना के पीछे स्कूल के डायरेक्टर का हाथ है. फिलहाल इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज विद्यालय का है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि छात्र अपने विद्यालय से निकल कर कहीं जा रहा है.
रेलवे ट्रैक से मिला था शवः गौरतलब हो कि बीते बुधवार को पांचवी कक्षा के छात्र का शव मनैनी रेलवे ट्रैक के समीप से मिला था. वजीरगंज का रहने वाले परिजनों में कोहराम मच गया था. परिजनों का कहना था कि बच्चें के शरीर पर चोट के निशान थे. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा था. घटना के तीसरे दिन पुलिस को ठोस सुराग नहीं हासिल हो सका है.