गया: बिहार के गया का कुख्यात बिफन यादव गिरफ्तार हो गया है. पिछले 10 वर्षों से सुरक्षा बलों की टीम इसकी तलाश कर रही थी. किंतु यह गिरफ्त में नहीं आ रहा था. नक्सली बिफन यादव की गिरफ्तारी को गया पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.
हत्या मामले में था फरार: गया पुलिस के मुताबिक वर्ष 2014 में नक्सलियों ने डुमरिया थाना अंतर्गत इलाके से एक घर में घुसकर ग्रामीण को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद इस नक्सली की तलाश सुरक्षा बलों की टीम कर रही थी.
पुलिस ने घर से दबोचा: पुलिस को सूचना मिली थी कि बिफन यादव घर आया हुआ है. एसएसबी 29वीं वाहिनी सी समवाय डुमरिया, एसटीएफ और भदवर, छकरबंधा, डुमरिया पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई. छकरबंधा में घेराबंदी कर कुख्यात नक्सली बिफन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद इसे डुमरिया थाना को सौंप दिया गया है.