बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पितृपक्ष मेले की तैयारियां पूरी, सभी वेदियों पर समुचित व्यवस्था, मधुबनी पेंटिंग करेगी तीर्थ यात्रियों को आकर्षित - Pitrupaksha Mela 2024 - PITRUPAKSHA MELA 2024

Pitru Paksha: पितृ पक्ष मेला को लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन तमाम तैयारी में जुटा है. इस बार करीब 15 लाख तीर्थ यात्रियों के पितृ पक्ष मेले में आने की संभावना है. इसे देखते हुए पितृपक्ष मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

गया पितृपक्ष मेला
गया पितृपक्ष मेला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 7:35 AM IST

गया पितृपक्ष मेला (ETV Bharat)

गया: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेलाआगामी 17 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह पितृ पक्ष मेल 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस बार पितृ पक्ष मेला 2024 में भारी तादाद में तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और अपने पितरों के निमित्त पिंडदान का कर्मकांड करते हैं. पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर अगले कुछ दिनों से ही पिंडदानियों के गया जी धाम में पहुंचने की शुरुआत हो जाएगी.

गया पितृपक्ष मेला (ETV Bharat)

पिंडवेदियों, सरोवरों का सौंदर्यीकरण हो रहा:इस बार पिंंडवेदियों और सरोवरों का सौंदर्यीकरण हो रहा है.कई ऐसे सरोवर है, जहां पिंडदान का कर्मकांड होता है. ऐसे में इन स्थानों का सौंदर्यीकरण हो रहा है. वहीं पितृपक्ष मेला क्षेत्र को लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा. तालाबों के आसपास भी लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी. तीर्थ यात्रियों के आवासन समेत अन्य सुविधाओं को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए गए हैं.

पितृपक्ष मेला की सारी तैयारी पूरी (ETV Bharat)

पाथ वे सबसे बड़ी सुविधा:गया में इस बार 450 सौ मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पाथ वे बनाया गया है. यह पाथ वे घूंघरी टांड़ बाइपास से सीधे विष्णु पद को पहुंचाएगी. तीर्थ यात्रियों के लिए इस बार यही सबसे बड़ी सुविधा होगी. क्योंकि पितृ पक्ष मेले में सबसे ज्यादा समस्या जाम की होती है, लेकिन इस बार पाथ वे बनने से तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.

मधुबनी कलाकृति (ETV Bharat)

मधुबन पेंटिंग करेगी आकर्षित: इस बार बड़ा आकर्षण का केंद्र मधुबन पेंटिंग होगी. पिछले साल सीता कुंड में मधुबन पेंटिंग की गई थी. उसमें रामायण पर आधारित चित्रण हुआ था. इस बार विष्णुपद, देवघाट, नए बने पाथ वे में मधुबन पेंटिंग हो रही है. मधुबन पेटिंग में भगवान विष्णु के अलग-अलग रूप दिखाए गए हैं. वहीं, गदाधर रूप में भगवान विष्णु ने गयासुर के शरीर पर दाहिना पैर रखा था, उसे भी दर्शाया गया है. मधुबन पेंटिंग में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का चित्रण हुआ है.

मधुबनी पेंटिंग तीर्थ यात्रियों को आकर्षित करेगी (ETV Bharat)

"पितृ पक्ष मेले को लेकर पूरी तैयारी है. इस बार भी लाखों की संख्या में तीर्थयात्री गया जी को आएंगे. पितरों के मोक्ष की स्थली गया जी धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है."- डॉक्टर त्याग राजन एसएम, डीएम, गया

बेहतर संदेश लेकर जाते हैं तीर्थ यात्री:गया जी धाम से हर वर्ष तीर्थयात्री एक बेहतर संदेश लेकर जाते हैं. हर बार कुछ ना कुछ ऐसा नया होता है कि तीर्थ यात्री उससे प्रभावित होते हैं. इस बार भी कई ऐसी व्यवस्थाएं की जा रही है कि जब तीर्थ यात्री यहां से जाएंगें तो वे गया जी को लेकर एक बेहतर संदेश के साथ जाएगें. प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां को अमली जामा पहनाया जा रहा है.

मधुबन पेंटिंग करेगी आकर्षित (ETV Bharat)

ट्रेन से 80 से 90 हजार तीर्थयात्री रोजाना आएंगे:वहीं एक अनुमान के मुताबिक ट्रेन से 80 से 90 हजार तीर्थयात्री रोजाना गयाजी धाम को आएंगे. देश के विभिन्न राज्यों से तीर्थ यात्री गया धाम को आते हैं. पितृपक्ष मेले में पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर आने वाले तीर्थ यात्री की तादाद 80 से 90 हजार के बीच रोजाना का आकलन किया गया है, जिसे लेकर सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे: गया में इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. हजारों पुलिसकर्मियों के अलावे अफसर, दंडाधिकारी की तैनाती पितृपक्ष मेले में रहेगी. वहीं, 66 हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. इसी प्रकार 360 डिग्री एंगल वाले कैमरे काफी संख्या में विष्णु पद मेला क्षेत्र में लगेंगे. सुरक्षा के तमाम पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं.

मधुबनी पेंटिंग (ETV Bharat)

मेला रिंग बस चलेगी: इस बार मेला रिंग बस का परिचालन होगा. मेला रिंग बस का परिचालन रेलवे स्टेशन से विष्णुपद, गया रेलवे स्टेशन से बाटा मोड़, स्वराज पुर रोड गांधी मैदान, गया कॉलेज सिकरिया मोड़ से बाईपास पांच नंबर गेट होते हुए घुंघरी टांड़ बाइपास के लिए चलेगी. वहीं वापसी पांच नंबर गेट सिकरिया मोड़ गया कॉलेज आशा सिंह मोड परिसदन मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज नाजरथ अकादमी रेलवे सिनेमा रेलवे स्टेशन के रूट से होगी. वहीं, विष्णु पद से प्रेतशिला जाने के लिए बाइपास पांच नंबर गेट आशा सिंह मोड परिसदन सिकरिया मोड़ गया कॉलेज एपी कॉलोनी मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज नज़रथ एकेडमी चौक रूट रहेगा.

ये भी पढ़ें

पिंडदान का प्रथम द्वार है पुनपुन घाट, जहां भगवान राम ने भी किया था अपने पूर्वजों का तर्पण - Pind Daan 2024

घर बैठे करिए पूर्वजों का पिंडदान, गया में पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग - Gaya E Pind Daan

इस पिंडवेदी पर माता सीता ने किया था राजा दशरथ का पिंडदान, श्राद्ध के साथ मांगलिक कार्य भी होते हैं यहां - Sitakund In Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details