बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव के बाद अब पैक्स चुनाव को लेकर घमासान, कुछ घंटे बाद वोटिंग - PACS ELECTION

गया में प्रथम चरण यानी 26 तारीख को पैक्स चुनाव कराया जाएगा. मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है.

गया डीएम डॉ त्याग राजन
गया डीएम डॉ त्याग राजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 10:21 PM IST

गया: बिहार में उपचुनाव के बाद अबपैक्स चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी घमासान है. गया जिले में 292 पैक्स केंद्रों के लिए 26 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान पांच चरणों में वोटिंग होगी. जिले में इस बार 13 प्रखंडों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. चूंकि यह चुनाव लोकल स्तर का होता है और इस में मतदाता सलेक्टेड होते हैं. इस कारण आम व्यक्ति से लेकर विधायक तक ने नामांकन कराया है.

गया में पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग : गया जिला प्रशासन की ओर से जिले के 24 ब्लॉकों के लिए पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी कर ली गई है. 24 प्रखंड़ों में 292 पैक्स केंद्र हैं. इस में पहले चरण के लिए चार पैक्स केंद्र के निर्वाचन स्थगित हो गए हैं, जिसमें घुरियावा ईटरा, घुसरी, खिजरसराय है, जबकि निर्विरोध निर्वाचित पैक्स प्रत्याशियों में सरवहदा, सीसवर, नगर पंचायत लोदीपुर, सहिया बिछा, चौबार, बारा फतहपुर,लखनपुर पैक्स है, जहां के प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं.

गया डीएम डॉ त्याग राजन (ETV Bharat)

प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी: जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन ने कहा कि निष्पक्ष स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने और मतगणना के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी की जा चुकी है. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, ताकि चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न कराया जा सके.

13 प्रखंड संवेदनशील घोषित: डीएम ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है जिले के 24 प्रखंडों में 13 प्रखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों को आती संवेदनशील घोषित किया गया है, यहां पर जिला पुलिस की पैनी नजर होगी, इन प्रखंडों में सुबह 7:00 से शाम 3:00 बजे तक ही मतदान होगा जबकि और प्रखंडों में 4:30 बजे तक मतदान होगा.

ये प्रखंड हैं संवेदनशील: जिले के 13 संवेदनशील प्रखंडों में गुरारू, टंकुपा, कोच, फतेहपुर, शेरघाटी, मोहनपुर, डोभी, बाराचट्टी गुरुआ, इमामगंज, बांकेबाजार और डुमरिया शामिल है, इन प्रखंडों में सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक ही मतदान होगा जबकि अन्य प्रखंडों में 7:00 बजे से 4:30 बजे तक मतदान होगा.

मतदाता करेंगे मत अधिकार का उपयोग: जिला निर्वाचन की ओर से बताया गया कि जिले में 292 पैक्स केंद्रों के लिए पांच चरण में चुनाव होने वाले हैं जिला निर्वाचन की ओर से पैक्स चुनाव के लिए 793 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 454452 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव को कराने के लिए 3172 मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा, 110 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 272 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति रहेगी.

पैक्स चुनाव को लेकर टक्कर:पूर्व सांसद रामजी मांझी ने कहा कि अब पैक्स चुनाव को लेकर टक्कर और टकराव बढ़ा है, क्योंकि हाल के दिनों में पैक्सों में आर्थिक गतिविधियों बढ़ी हैं, धान खरीद के अलावा अब उन्हें कई योजनों से जोड़ा गया है, जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने आदि है.

"गया में 292 पैक्स केंद्रों के लिए 26 नवंबर से 3 दिसंबर के दौरान पांच चरणों में वोटिंग होगी. इस बार 13 प्रखंडों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है."-डॉ त्याग राजन, डीएम गया

ये भी पढ़ें

सातवीं बार पैक्स अध्यक्ष बनने के लिए JDU विधायक ने भरा पर्चा

50 हजार रिश्वत लेते धराया सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स चुनाव मतदाता सूची से नाम हटाने की थी डील

बिहार में पैक्स चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, पांच चरणों में होगा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details