गया: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के गुरुवार को एक दिवसीय बंद का व्यापक असर देखने को मिला. नक्सलियों की बंदी को लेकर गया में सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, नक्सली बंदी का असर गया के इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार में काफी देखने को मिल रहा है.
गया में नक्सली बंदी का व्यापक असर:इसके अलावे गया के दक्षिण वाले इलाके में नक्सली बंदी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. वाहनों का परिचालन बेहद कम है. चार पहिया यात्री वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर हो रहा है. नक्सली बंदी का कुछ क्षेत्रों में असर इतना है, कि दुकानों के साथ-साथ बैंक तक में ताले लटक रहे.
गया में नक्सली बंदी का व्यापक असर (Photo Credit: ETV Bharat) इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों दुकानें बंद: नक्सली बंदी का सबसे ज्यादा असर गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में नक्सली बंदी को लेकर बाजार बंद हैं. सैकड़ों दुकानें सुबह से ही बंद हैं. दोपहर बाद भी दुकानें नहीं खुली. इमामगंज विधानसभा के इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार क्षेत्र में इस तरह की स्थिति बनी है. इसके अलावा गया के दक्षिण वाले इलाकों में भी नक्सली बंदी का प्रभाव देखने को मिल रहा है.
वीरान हुआ बस स्टैंड:दूसरे जिलों से गया के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली यात्री बसों का परिचालन भी ठप है. सड़कों पर दोपहिया वाहन ही देखे जा रहे हैं. इक्के -दुक्के ऑटो आदि चल रहे हैं. वहीं, गया के सिकरिया मोड़ स्थित बस स्टैंड में भी सन्नाटा देखा जा रहा है. बस स्टैंड में यात्री बस बेहद कम संख्या में आ रहे हैं.
सुरक्षा बल अलर्ट:वहीं, नक्सली बंदी को लेकर गया के इलाकों में सुरक्षा बल अलर्ट मोड में है. सुरक्षा बलों का एरिया डोमिनेशन गुरुवार को भी लगातार चलता रहा. नक्सल प्रभावित इलाकों में स्टेट हाईवे समेत अन्य मार्ग में सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान गश्त करते दिखे. नक्सली बंदी को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
दुकानों के साथ-साथ बैंक में भी लटके ताले (Photo Credit: ETV Bharat) क्यों बुलाया गया बंद?:नक्सली बंदी खबर लिखने तक शांतिपूर्ण रही. किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार इनामी नक्सली विवेक यादव की पत्नी जया हेंब्रम सहित अन्य को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. माओवादियों का आरोप है, कि जया हेंब्रम को गंभीर बीमारी है. फिर भी उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से पुलिस टॉर्चर कर रही. वहीं, जया हेंब्रम के तीन सहयोगियों के संबंध में जानकारी देने की मांग कर रहे हैं. जया हेंब्रम को मानसिक, शारीरिक टॉर्चर देने आदि के खिलाफ नक्सलियों ने गुरुवार को बिहार झारखंड में एक दिवसीय बंदी रखी है.
"नक्सली बंद को लेकर सुरक्षा बलों और जिला पुलिस द्वारा एहतियात बरती जा रही है. लगातार जंगल और ग्रामीण इलाकों में गश्ती और पेट्रोलिंग की जारी है. सड़कों से भी नजर रखी जा रही है. फिलहाल किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं."-अमित कुमार, एसडीपीओ इमामगंज
ये भी पढ़ें-नक्सलियों का बिहार-झारखंड बंद का आह्वान, गया में SSB ने की पेट्रोलिंग - Naxalites called bandh