गया: बिहार में शिक्षा विभाग हर महीने कई बड़े दावें करता है, लेकिन धरातल पर इसका कोई वास्ता नहीं दिख रहा है. उदाहरण के रूप में गया जिले को ही ले लीजिए. यहां के टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत करियादपुर प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थिति पर इस बीच कई सवाल खड़े हो रहे है. सवाल यह उठ रहा कि आखिर पिछले 50 सालों से अधिक समय से शिक्षा विभाग इस विद्यालय की सुध क्यों नहीं ली, जबकि यह विद्यालय एक ऐसे सेंटर वाले स्थान पर है, जो गया जिले के चार प्रखंडों बोधगया, मोहनपुर, टनकुप्पा और फतेहपुर को जोड़ता है. यहां इन चार प्रखंडों के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए इस विद्यालय में आते हैं.
पांच कमरे में 1351 छात्रों की पढ़ाई:गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय करियादपुर को मॉडर्न स्कूल का तमगा प्राप्त है, लेकिन यहां जो व्यवस्थाएं हैं, उसे देखकर यह प्रतीत होता है कि मॉडल स्कूल का तमगा देकर सम्मानित नहीं, बल्कि मजाक उड़ाया गया है, क्योंकि इस विद्यालय में 1351 बच्चे नामांकित है, इन 1351 बच्चों के लिए सिर्फ पांच कमरे ही हैं. इन पांच कमरे में ही छात्रों की पढ़ाई होती है. एक कमरे में शिक्षक बैठते हैं. शिक्षकों की संख्या 28 है. अब 28 शिक्षक एक कमरे में कैसे बैठ पाते होंगे, यह भी सोचने वाली बात है.
विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक:सबसे बड़ी बात है, कि इस विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षकों की पोस्टिंग है. यहां नृत्य संगीत, व्यायाम से लेकर हर विषयों के शिक्षक हैं. किंतु इस विद्यालय में न तो पर्याप्त कमरे हैं, जिससे कि हर विषय की पढ़ाई हो सके जैसे यहां व्यायाम शाला के लिए कमरा नहीं है. नृत्य संगीत की शिक्षा के लिए कमरा नहीं है. कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए कोई कमरा नहीं है. इसके अलावा कई और विषय हैं जिनके शिक्षक तो हैं, लेकिन उनके लिए कमरा नहीं, जिसमें कि छात्रों को शिक्षा दे सके यहां कुल पांच कमरे ही है. इन पांच कमरों में ही 1351 छात्रों को पढ़ना है. अब समझा जा सकता है कि इन पांच कमरों में कैसे 1351 बच्चों की पढ़ाई होगी.
जगह नहीं मिलती, इसलिए कम आते छात्र: आज के दौर में शिक्षा के प्रति बच्चों में लगाव बढ़ा है, लेकिन इस स्कूल के लिए दुर्भाग्य की बात है, कि इतने पुराने हुए इस स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए नहीं आते हैं. कारण है, कि यहां उन्हें बैठने की व्यवस्था नहीं मिल पाती है. बैठने की फजीहत को लेकर छात्र खासकर छात्राएं विद्यालय नहीं आना चाहती. यह विद्यालय 1968 में बना है और काफी पुराना है, लेकिन इस पुराने स्कूल की सूरत 50 साल बाद भी नहीं बदली है. यहां छात्रों की उपस्थिति संख्या औसतन 200 से 250 के आसपास ही रहती है, यानी की 1351 नामांकन वाले प्लस टू उच्च विद्यालय करियादपुर में 200 से 250 बच्चों का आना, कहीं न कहीं मजाक का पात्र बनाता है. सरकार की कोशिश है, कि विद्यालय में 75% छात्रों की उपस्थिति रहे, लेकिन यहां 20% भी छात्र पढ़ने नहीं आते हैं.