गया: बिहार के गया में रेलवे लाइन के किनारे भव्य व चमत्कारिक शिवलिंग है. यह शिवलिंग आपरूपी स्थापित है. शिव भक्तों की लाइनेश्वर महादेव अटूट आस्था का केंद्र है. आस्था है कि यहां भगवान भोलेनाथ के दरबार में जो भक्त आते हैं वह खाली हाथ नहीं लौटते. भक्तों पर भगवान की कृपा बरसती है. यहां श्रावण मास और महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
आपरूपी प्रकट हुआ था शिवलिंग: यह शिवलिंग सदियों पुराना है. यहां कई पुश्त से लोग शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहले शिवलिंग रेलवे लाइन पर था. इस शिवलिंग को उखाड़ने का प्रयास किया गया किंतु असफल रहे. लोगों ने काफी मन्नत की. भगवान भोलेनाथ को मनाया. पूजा अर्चना की और मंदिर बनाने की कसम खाई, तब जाकर शिवलिंग रेलवे लाइन से खिसकने लगी. धीरे-धीरे खिसकते-खिसकते यह शिवलिंग रेलवे लाइन के ठीक बगल में आ गई.
लाइनेश्वर महादेव 3 मीटर के करीब खिसके: बताया जाता है कि अब रेलवे लाइन और शिवलिंग के बीच 3 मीटर का फासला है. पहले लोग जहां परिक्रमा करते थे तो उनकी परिक्रमा इसलिए पूरी नहीं होती थी, क्योंकि घूमने के लिए जगह नहीं था. लाइनेश्वर महादेव 3 मीटर के करीब खिसके और अब भक्तों के लिए काफी जगह है. भक्त बैठ भी सकते हैं और उनकी परिक्रमा भी कर सकते हैं.
"पहले यह शिवलिंग रेलवे लाइन पर था. ये लाइनेश्वर महादेव के नाम से जाने जाते है. महादेव सब पर कृपा करते हैं. पहले यह शिवलिंग रेलवे लाइन पर था धीरे-धीरे खिसक खिसक कर लाइन से नीचे की ओर आया और अब यह स्थिर हुआ है कई मीटर यह शिवलिंग सैकड़ों सालों में खिसका है और अब रेलवे लाइन से गैपिंग अच्छी खासी हो गई है."- चुनचुन कुमार, मंदिर सेवक
"लाइनेश्वर महादेव की कृपा अपरंपार है. उनकी महिमा इतनी है कि यहां से जो मांगो वह मिल जाता है. पहले हमारे पास कुछ नहीं था. ससुर खर्च देते थे तो घर का गुजारा होता था. किंतु जब से यहां शिवलिंग के दर्शन किए. उसके बाद से सारी स्थिति सामान्य हो गई. आज मेरा बेटा इंजीनियर है, वहीं मेरी बेटी वैज्ञानिक है."-सीमा कुमारी, भक्त