पलवल:दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में यमुना के पानी को लेकर एक बयान दिया था. केजरीवाल के बयान के बाद लगातार बीजेपी नेता केजरीवाल पर हमलावर हैं. इस बीच हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने एक निजी स्कूल के साइंस एग्जीबिशन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. गौरव गौतम ने इस दौरान केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि वो झूठ और भ्रम की सियासत करते हैं.
केजरीवाल पर बोला हमला: मंत्री गौरव गौतम ने कहा, "मुझे लगता है केजरीवाल जिस प्रकार के मूर्खता वाले बयान दे रहे हैं, वह हार की बौखलाहट है. बौखलाहट में वो कुछ भी बोल रहे हैं. केजरीवाल जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने इस बार समझ लिया है कि झूठ और भ्रम की इस सरकार को. वो इस सरकार को बाहर फेंकने जा रही है. साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दिल्ली में बनेगी.