नई दिल्ली:गाजियाबाद के वसुंधरा में गार्डिनिया ग्रीन्स सोसायटी के फ्लैट में गैस सिलेंडर में हुए रिसाव के चलते भीषण आग लग गई. आग लगने से फ्लैट में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए. समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. जिससे आसपास के फ्लैटों में आग नहीं फैल सकी. गनीमत रही कि फ्लैट में आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक, फ़ायर स्टेशन वैशाली को 14:30 बजे वसुंधरा सेक्टर 18 में गार्डेनिया ग्रीन सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित कुछ फायरकर्मी दो दमकल यूनिट लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए. आग बिल्डिंग के आठवें तल पर लगी थी. फ़ायर यूनिट ने आठवें तल तक होज लाईन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू किया.