उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में सिलेंडर डिलीवरी बॉय से तमंचे के बल पर लूट, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - DELIVERY BOY ROBBED AT GUNPOINT

लक्सर में गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय को बंदूक की नोक पर लूटा गया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

DELIVERY BOY ROBBED AT GUNPOINT
डिलीवरी बॉय से तमंचे के बल पर लूट (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 12:30 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने रसोई गैस सिलेंडर के डिलीवरी बॉय से तमंचे के बल पर हजारों की नकदी लूट ली. डिलीवरी बॉय ने अपने साथ घटी वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और तफ्तीश शुरू कर दी है.

घटना के मुताबिक, 14 नवंबर की सुबह भारत पेट्रोलियम के रसोई गैस सिलेंडर की एजेंसी पर काम करने वाला डिलीवरी बॉय अरुण भरे हुए गैस सिलेंडर का टेंपो लेकर डिलीवरी करने के लिए लक्सर के हरिद्वार मार्ग पर दाबकी, ढाढेकी क्षेत्र में गया था. गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने के बाद सुबह 9 बजे करीब वापस लौटते समय माहेश्वरी गांव के निकट रास्ते में पीछे से बाइक पर सवार आए दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके पास मौजूद बैग छीनकर फरार हो गए.

वारदात की सूचना अरुण ने कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची ने मामले की जानकारी ली. बैग में करीब चालीस हजार की नकदी बताई जा रही है. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. घटना की जांच की जा रही है.

गौर है कि इससे पूर्व भी फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन करने वाले के साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. जबकि अक्टूबर माह में खानपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में तमंचे के बल पर लूटपाट की गई थी. जाते-जाते लुटेरे धमकी देते हुए कार लेकर भी फरार हो गए थे. लक्सर क्षेत्र में इसी माह में शराब कारोबारी से भी बदमाशों ने कैश लूटा था. हालांकि पुलिस समय-समय पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःभ्रष्ट अधिकारी पर विजिलेंस का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, घर में तलाशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details