बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली, नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम - SHOT IN MOTIHAR

मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने एचपी गैस एजेंसी के मालिक को गोली मार दी. घायल का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है.

मोतिहारी में बदमाशों ने मारी गोली
मोतिहारी में बदमाशों ने मारी गोली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 11:03 PM IST

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जहां मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एचपी गैस एजेंसी के मालिक को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी चंचल श्रीवास्तव का इलाज मोतिहारी के एक नर्सिंग होम में चल रहा है. गोली उनके दायां साइड से पेट में लगा है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के बारा जयराम गांव की है. पुराने विवाद में अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की बात बतायी जा रही है.

गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली: घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात,सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार समेत स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बारा जयराम गांव के रहने वाले चंचल श्रीवास्तव का गांव में ही शोभा ग्रामीण एचपी गैस का एजेंसी है. शाम के समय वह अपने एजेंसी के केबिन में बैठे थे. उसी दौरान एक अपाची बाइक से तीन नकाबपोश युवक आए और केबिन के बाहर से हीं चंचल श्रीवास्तव पर फायर कर दिया जो गोली उनके पेट में लगी.

घटना स्थल पर तफ्तीश करती पुलिस (ETV Bharat)

मोतिहारी अस्पताल में चल रहा इलाज: बताया जाता है कि तीनों युवकों ने काला कपड़ा से अपने चेहरे को बांध रखा था. गोली मारने के बाद तीनों फरार हो गए. स्थानीय लोग जख्मी चंचल श्रीवास्तव को लेकर मोतिहारी पहुंचे. जहां एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. हालांकि,घटना का कारण बताने को कोई तैयार नहीं है. घटना के दौरान अपराधियों ने कोई लूटपाट भी नहीं की है. वहीं जख्मी के साथ आए कुछ लोगों ने ग्रामीण स्तर पर हीं एजेंसी को लेकर कुछ विवाद की बात बतायी है.

"मैं घर पर थी. उसी समय इनको गोली मारने की जानकारी मिली. किस कारण से किसने गोली मारा. कुछ नहीं बता सकती हूं."- शोभा देवी, जख्मी चंचल श्रीवास्तव की पत्नी

पुलिस जांच में जुटी (ETV Bharat)

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी:घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार समेत स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गैस एजेंसी के मालिक अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना की जांच के लिए सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गगया है. जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी: शराब के नशे में धुत्त सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से की फायरिंग, बाल-बाल बची पत्नी

मोतिहारी : शराब के नशे में गिरफ्तार शिक्षक के पास बरामद हुआ देशी कट्टा

ABOUT THE AUTHOR

...view details