मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जहां मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एचपी गैस एजेंसी के मालिक को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी चंचल श्रीवास्तव का इलाज मोतिहारी के एक नर्सिंग होम में चल रहा है. गोली उनके दायां साइड से पेट में लगा है. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के बारा जयराम गांव की है. पुराने विवाद में अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की बात बतायी जा रही है.
गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली: घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात,सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार समेत स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बारा जयराम गांव के रहने वाले चंचल श्रीवास्तव का गांव में ही शोभा ग्रामीण एचपी गैस का एजेंसी है. शाम के समय वह अपने एजेंसी के केबिन में बैठे थे. उसी दौरान एक अपाची बाइक से तीन नकाबपोश युवक आए और केबिन के बाहर से हीं चंचल श्रीवास्तव पर फायर कर दिया जो गोली उनके पेट में लगी.
मोतिहारी अस्पताल में चल रहा इलाज: बताया जाता है कि तीनों युवकों ने काला कपड़ा से अपने चेहरे को बांध रखा था. गोली मारने के बाद तीनों फरार हो गए. स्थानीय लोग जख्मी चंचल श्रीवास्तव को लेकर मोतिहारी पहुंचे. जहां एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. हालांकि,घटना का कारण बताने को कोई तैयार नहीं है. घटना के दौरान अपराधियों ने कोई लूटपाट भी नहीं की है. वहीं जख्मी के साथ आए कुछ लोगों ने ग्रामीण स्तर पर हीं एजेंसी को लेकर कुछ विवाद की बात बतायी है.
"मैं घर पर थी. उसी समय इनको गोली मारने की जानकारी मिली. किस कारण से किसने गोली मारा. कुछ नहीं बता सकती हूं."- शोभा देवी, जख्मी चंचल श्रीवास्तव की पत्नी