बुरहानपुर।हर सब्जी का अभिन्न अंग लहसुन आम आदमी की पहुंच से दूर जा चुका है. व्यापारियों का कहना है कि इस बार लहसुन उत्पादक शहरों में फसल खराब हो गई है. इससे लहसुन का उत्पादन कम हुआ है. मंडियों में आवक घट गई है. मंडियों में लहसुन की खासी किल्लत है. बुरहानपुर मंडी में इंदौर, नीमच से लहसून की आपूर्ति होती है. लेकिन इन शहरों में भी लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. स्थानीय मंडी में डिमांड के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही है. रोजाना 80 कट्टों की मांग है कि लेकिन 50 कट्टे ही लहसून मिल पा रहा है.
मंडी में ही रेट साढ़े 3 सौ प्रति किलो चल रहे हैं
बुरहानपुर व्यापार मंडी में लहसुन के दाम 260 से लेकर 350 तक हैं. यही लहसुन फुटकर व्यापारी 400 रुपये किलो तक बेच रहे हैं. आवक घटने के चलते लहसुन के दाम थोक मंडियों में ही ₹30000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. यही वजह है कि इतना महंगा लहसुन खरीद पाना अब आम आदमी के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. व्यापारियों के मुताबिक लहसुन की नई उपज आने में 6 महीने शेष हैं. ऐसे में लहसुन की कीमत अभी और बढ़ेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |