उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों में जुटा प्रशासन, गढ़वाल आयुक्त ने ली बैठक, 4 हजार पुलिसकर्मियों को किया जाएगा तैनात - ऋषिकेश नगर निगम

Chardham Yatra 2024 चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत आज ऋषिकेश नगर निगम सभागार में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने यात्रा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि यात्रा के दौरान 4 हजार पुलिस फोर्स की तैनाती होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 7:01 PM IST

चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियों में जुटा प्रशासन

ऋषिकेश:चारधाम यात्रा 2024 को व्यवस्थित और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए प्रशासन एक्शन में दिखाई दे रहा है. दरअसल आज ऋषिकेश नगर निगम स्थित सभागार में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने यात्रा से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अभी से अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, अगर जिम्मेदारी का पालन नहीं किया गया, तो उक्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से सड़क, पार्किंग, शौचालय, स्वास्थ्य, पेयजल और रोशनी की उचित व्यवस्था को लेकर फोकस किया गया. साथ ही यात्रियों के रहने और रजिस्ट्रेशन के दौरान दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया गया.

यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की होगी तैनाती:गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त डॉक्टरों और फार्मासिस्टों की तैनाती करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं. साथ ही पुलिस को यात्रा के दौरान आने वाली यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने और आरटीओ को यात्रा में बसों की कमी ना होने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बीआरओ और पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी दी गई है. हेली सेवा की टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट विगत वर्ष की तरह इस बार भी ऑथराइज्ड रहेगी.

यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य:विनय शंकर पांडे ने बताया कि यात्रा मार्ग पर आने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, इसके लिए कई प्रकार के प्लेटफार्म यात्रियों को उपलब्ध कराए गए हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान तमाम विभागों के जरूरी नंबर भी यात्रियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. फिलहाल जनपद टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून को व्यवस्था बनाने के लिए फौरी तौर पर बजट उपलब्ध कराया गया है. बाकी की डिमांड मांगी गई है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर यात्रा को बेहतर संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस पीआरडी और होमगार्ड के जवानों की भी होगी तैनाती:आईजी करण सिंह नग्नियल ने बताया कि चारधाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर यात्रा मार्ग पर चार हजार से अधिक पुलिस पीआरडी और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा. साथ ही यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के बॉटल नेक पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. उन्होंने कहा कि जाम से लोगों को जूझना ना पड़े, इसके लिए भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर को अभी से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 22, 2024, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details