गढ़वा:आज जिले में भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें अन्य नेता और समर्थक भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने जिले के अधिकारियों पर जमकर बरसते नजर आए. साथ ही विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने यहां के अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी है.
भाजपा विधायक का बयान (ETV BHARAT) अधिकारी कसम खा लें कि रिश्वत नहीं लेना है: विधायक
गढ़वा भाजपा विधायक ने कहा कि यहां के अधिकारी भ्रष्ट होते जा रहे हैं, मैं उनलोगों को एक ही बात कहना चाहूंगा कि आज से ही अपने कार्यशैली में सुधार लाएं नहीं तो निश्चित रूप से जेल जाने के लिए तैयार रहें.सभी अधिकारी आज कसम खा लें कि आज से रिश्वत नहीं लेंगे और जनता का सही तरीके से काम करेंगे नहीं तो उनकी जगह सलाखों के पीछे होगी. विधायक श्री तिवारी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह बात कही.
पुराने ढर्रे पर चलना छोड़ दें अधिकारी
भाजपा विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आए हुए आज ठीक एक महीने पूरा हो चुका है. फिर भी अधिकारी अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रहे हैं. प्रखंड, अंचल, पीडीएस सभी विभागों में घूसखोरी चरम पर है. आम जनता की जमीन पर बिना मुआवजा दिए जबरन कब्जा कर सरकारी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस कार्य में सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी अपनी ताकत लगा रहे हैं. अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का मकान और दुकान उजाड़ कर उन्हें पूरी तरह से बेघर कर दिया जा रहा है. यह सरासर गलत है. विधायक ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे जनता के साथ सड़क पर भी उतरेंगे. वे किसी भी जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. इसके लिए चाहे उन पर मुकदमा ही दर्ज क्यों ना हो जाए. जनता के हितों की रक्षा के लिए वे हर झंझावात झेलने को तैयार हैं.
आक्रोशित दिखे गढ़वा विधायक
विधायक ने कहा कि चाहे कोई भी विभाग के अधिकारी हो, अपना रवैया बदल लें अन्यथा हमें सामने आने से कोई नहीं रोक सकता है. गढ़वा जिले में हथियार का लाइसेंस अपराधी प्रवृति के लोगों को दिया गया, जो कहीं से न्याय संगत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वा के हर मुद्दे को विधानसभा के पटल पर रखेंगे. मौके पर मुख्य रूप से विवेकानंद तिवारी, विनोद चंद्रवंशी आदि लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र तिवारी का नामांकन रद्द करने की मांग, JMM ने आयोग को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें:गढ़वा में आदिम जनजाति के लोगों की गुहार- दर्ज केस लो वापस, वन विभाग ने 45 लोगों पर दर्ज कराया है मामला