राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर घर-घर से होगा कचरा संग्रहण - garbage collection in rural area - GARBAGE COLLECTION IN RURAL AREA

कुचामनसिटी डीडवाना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी इलाकों की तर्ज पर घर घर से कचरा संग्रहण किया जाएगा. इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक संस्था से एमओयू किया है. इसके तहत संस्था ने प्रशासन को आटो टिपर टेम्पो उपलब्ध कराए गए हैं.

GARBAGE COLLECTION IN RURAL AREA
ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर घर घर से होगा कचरा संग्रहण (Photo ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 7:06 PM IST

कुचामनसिटी: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अब शहरी इलाकों की तरह घर-घर से कचरा संग्रहित किया जाएगा. इस संबंध में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डीडवाना कुचामन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने सुप्रीम फाउंडेशन के साथ करार किया है.

जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा ने बताया कि स्वच्छता में सहभागिता अभियान के तहत सुप्रीम फाउंडेशन के जरिए प्रशासन को 5 आटो टिपर टेंपो उपलब्ध कराए गए हैं. इसके तहत जिले की पांच पंचायतों में घर घर से कचरा संग्रहण व्यवस्था शुरू होगी. अभियान के पहले चरण का डीडवाना जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आगाज किया गया. साथ ही भामाशाह सुप्रीम फाउंडेशन के महावीर तापड़िया का सम्मान किया गया.

पढ़ें: कुचामन में घर-घर कचरा संग्रहण योजना, सफाई सुविधा शुल्क को लेकर विरोध शुरू

सुप्रीम फाउंडेशन के महावीर तापड़िया ने कहा कि जिला कलेक्टर असावा का यह प्रयास निसंदेह प्रशंसनीय है. कुकनवाली के ग्राम सेवक राम अवतार ने बताया कि अभियान के जरिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की तरह घर घर से कचरा इकट्ठा किया जाएगा. बाद में कचरे को रिसाइकिल कर उस कचरे को फिर से इस्तेमाल भी किया जाएगा. जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में यह पहला प्रयास होगा. इसके तहत ग्राम पंचायतों में घर घर से कचरा संग्रहित किया जाएगा. इसे बाद में जिले की बाकी पंचायतों में भी शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details