कुचामनसिटी: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अब शहरी इलाकों की तरह घर-घर से कचरा संग्रहित किया जाएगा. इस संबंध में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डीडवाना कुचामन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने सुप्रीम फाउंडेशन के साथ करार किया है.
जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा ने बताया कि स्वच्छता में सहभागिता अभियान के तहत सुप्रीम फाउंडेशन के जरिए प्रशासन को 5 आटो टिपर टेंपो उपलब्ध कराए गए हैं. इसके तहत जिले की पांच पंचायतों में घर घर से कचरा संग्रहण व्यवस्था शुरू होगी. अभियान के पहले चरण का डीडवाना जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आगाज किया गया. साथ ही भामाशाह सुप्रीम फाउंडेशन के महावीर तापड़िया का सम्मान किया गया.