पटना: बिहार में अप्रैल महीने से ही गर्मी की तपिश तेज हो गई है. जिसके कारण पटना और आसपास के इलाकों में आगलगी का घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ हाल पटना से सटे मसौढ़ी में भी है. जहां के ग्रामीण इलाकों में आगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी है. इसके बावजूद मसौढ़ी के हांसाडीह गांव के पास सड़क किनारे नगर परिषद द्वारा कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है. साथ ही उसे जला दिया जा रहा है, जो आसपास के खेतों में लहलहाती फसलों के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.
सड़क किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा: दरअसल, मसौढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों अगलगी की घटनाएं तेज हो गई है. इसके बावजूद अनभिज्ञ होकर नगर परिषद द्वारा जगह-जगह पर सड़क किनारे कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है. साथ ही उसे जला भी दिया जा रहा है. ऐसे में आसपास के खेतों में एक छोटी सी चिंगारी उन लहलहाती फसलों को कभी भी खाक कर सकती है.
कचरे में लगा दी जा रही आग: इस पूरे मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा कि कूड़ा डंपिंग करने वालों को आग लगाने के लिए सख्त मना किया गया है. अगर कोई ऐसा करता है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा वहां के स्थानीय लोगों को भी यह सख्त हिदायत दी गई है कि कूड़ा डंपिंग में जैसे ही आग पड़े तो हमें सूचित करें. दो-तीन बार दमकल की गाड़ियों को भेज कर उसे बुझाया भी गया है.