हजारीबाग:आजशारदीय नवरात्र के पांचवां दिन है. जैसे-जैसे नवरात्र का दिन बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे दुर्गा पूजा की चकाचौंध बढ़ती ही जा रही है. हजारीबाग में मां दुर्गा की आराधना के साथ शहर में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है. रंग बिरंगे परिधान में बच्चों से लेकर महिलाएं और युवा डांडिया की धुन पर थिरकते नजर आए. शहर के गांधी मैदान में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया. नवरात्र को लेकर गरबा पंडालों में काफी भीड़ जुट रही है.
अन्य शहरों की तरह हजारीबाग में भी अब गरबा नाइट देखने को मिल रहा है. शहर में एक दर्जन से अधिक गरबा नाइट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अनुप्रिया ने तीन दिवसीय गरबा नाइट का आयोजन किया है. रविवार देर रात तक हजारीबाग के गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गरबा नाइट का लुत्फ उठाया.