बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. की काली बाग ने सुप्रिया रोड पर गांजे की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की थी, जब 11 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस की सतर्कता में भारी चूक तब सामने आई, जब जेल भेजने की तैयारी के दौरान तस्कर थाने से ही फरार हो गया. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
क्या है मामला: मामला कालीबाग थाना क्षेत्र का है. कालीबाग थाना पुलिस ने सुप्रिया सिनेमा रोड से आज 7 अक्टूबर को गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के फोटो के साथ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी थी. गिरफ्तार किये गये तस्कर के आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी, तभी मौका देखकर फरार हो गया.