बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में थाने से फरार हुआ गांजा तस्कर, 11 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया था - GANJA SMUGGLER ESCAPED

बेतिया में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया था, उसे जेल भेजे जाने की तैयारी हो रही थी कि वह फरार हो गया.

Ganja smuggler
गिरफ्तार गांजा तस्कर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2024, 6:00 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. की काली बाग ने सुप्रिया रोड पर गांजे की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की थी, जब 11 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस की सतर्कता में भारी चूक तब सामने आई, जब जेल भेजने की तैयारी के दौरान तस्कर थाने से ही फरार हो गया. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

क्या है मामला: मामला कालीबाग थाना क्षेत्र का है. कालीबाग थाना पुलिस ने सुप्रिया सिनेमा रोड से आज 7 अक्टूबर को गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के फोटो के साथ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी थी. गिरफ्तार किये गये तस्कर के आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी, तभी मौका देखकर फरार हो गया.

"गांजा तस्कर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पता लगाया जा रहा है कि कैसे तस्कर पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी."- शौर्य सुमन, बेतिया एसपी

पुलिस कर रही तलाशः पुलिस हिरासत से गांज के साथ पकड़ाये तस्कर के भाग जाने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं, बेतिया पुलिस में हड़कंप मच गया है. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने लोकल खबरी को भी एक्टिव किया है. अभी तक गांजा तस्कर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस लगातार गांजा तस्कर की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ेंःपिता की मौत के बाद संभाली तस्करी वाली विरासत, 50 लाख के गांजा के साथ हुआ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details