कैमूर: बिहार में एक बार फिर से सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. तस्करों के बीच कानून का डर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि पुलिस इन पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक लाख का गांजा बरामद किया है. इस छापेमारी के बाद से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नं 2 में किराया के एक मकान में गांजा तस्कर के रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने इस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां से उन्हें छापेमारी के दौरान एक लाख का गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद से पुलिस गांजा जब्त कर आगे की करवाई में जुट गई है. बता दें कि तस्करों को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी, जिसका फायदा उठाते हुए वे सभी मौके से फरार हो गए.
किराए पर कमरा लेकर रहते थे:इधर मामले की जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि भभुआ वार्ड नंबर 2 के हवाई अड्डा के पास स्थित रामप्रवेश के घर में किराए पर कमरा लेकर दो लोगों द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही थी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान से 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया. मार्केट में इसकी कीमत 1 लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही गांजा तस्कर मकान छोड़कर फरार हो गए हैं.