दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः गैंगस्टर लोकेश राजपूत की चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, दर्जनों मामलों में बंद है जेल में - GANGS IN DELHI NCR

-गैंगस्टर लोकेश राजपूत के खिलाफ कई थानों में मामले हैं दर्ज -पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित

गैंगस्टर लोकेश राजपूत की चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कर्क
गैंगस्टर लोकेश राजपूत की चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कर्क (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2024, 8:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शातिर अपराधी लोकेश कुमार उर्फ लोकेश राजपूत की 4.25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. अभियुक्त पर धोखाधड़ी, जालसाजी, और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोपों में 16 मामले दर्ज हैं.

कौन है लोकेश राजपूत?लोकेश कुमार, निवासी राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद, ने 2017 से 2024 तक फर्जी फर्म खोलकर लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा दिया. इस तरह जमा धनराशि से उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. उसकी पत्नी लवी राजपूत और दो साथियों—कमल व नेहा शर्मा—के साथ मिलकर उसने गैंग बनाया. पुलिस के मुताबिक, उसकी आय का कोई वैध स्रोत नहीं है.

गैंगस्टर लोकेश राजपूत की चार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क (ETV Bharat)

पुलिस की जांच और कुर्की की कार्रवाई: पुलिस ने जांच में पाया कि अभियुक्त ने अपराध के जरिए अवैध संपत्ति अर्जित की. गाजियाबाद की अदालत ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत तीन संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया.

  • कुर्क की गई संपत्तियों का विवरण:

1. सूर्यागार्डन, रईसपुर में 167.22 वर्ग मीटर आवासीय प्लॉट, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़

2. दिल्ली-6 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 24.34 वर्ग मीटर की दुकान, कीमत 75 लाख

3. नूरनगर, एनएच-58 पर 2064.78 वर्ग फुट निर्माणाधीन दुकान, जिसकी कीमत करीब 2.50 करोड़

अपराधिक इतिहास: लोकेश पर गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं:

  • थाना कविनगर: 7 मामले
  • थाना सिहानीगेट: 5 मामले
  • थाना लिंक रोड: 2 मामले
  • थाना साहिबाबाद: 1 मामला
  • थाना नंदग्राम: 1 मामला

वर्तमान में लोकेश गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details