गिरिडीहः कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू इन दिनों महापुरुष की पुस्तकों का अध्ययन कर रहा है. पिछले 19 दिनों से केंद्रीय कारा में बंद अमन वर्तमान में कारा के सेल में है. इसी सेल के अंदर उसे महापुरुष की पुस्तक मुहैया करायी गई है. सेल में अकेला पड़ा अमन हर मिनट पुस्तक के पन्नों को पलट रहा है. दूसरी तरफ जिस सेल में अमन बंद है उसकी निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. सेल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया और उसकी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
गिरिडीह कारा शिफ्ट होते ही मिली अधीक्षक को धमकी
यहां बता दें कि 20 जून को अमन साहू को पलामू केंद्रीय कारा से गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था. शिफ्टिंग के बाद ही अमन ने जेल के अंदर ही काराधीक्षक को सुविधा बढ़ाने के लिए कहा. अमन अपने साथ हॉट पोट रखना चाहता था जिसकी भी इजाजत नहीं दी गई. इसके बाद अमन के नजदीकी अपराधी मयंक ने काराधीक्षक हिमानी प्रिया को फोन किया और धमकी भरे लहजे में अमन की सुविधा को बढ़ाने को कहा. यहां के बाद अमन को सेल में शिफ्ट कर दिया गया.
जेल की चाय और ड्राईफ्रूट्स
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सेल में बंद होने के बाद अमन ने जेल का खाना ही छोड़ दिया था. यहां वह जेल की चाय ही पीता, इसके अलावा उसके पास जो ड्राईफ्रूट्स था वही खाता रहा. वहीं जेल में अमन से मिलने उसकी मां भी आयी थी और उसकी मां ने भी कुछ भोज्य पदार्थ दिया है उसका भी सेवन अमन कर रहा है.
सुरक्षा पर पैनी नजर