कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने पत्थरबाजी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने गैंगरेप पीड़िता के पड़ोसी के घर पर हमला कर दिया था. वहीं, पुलिस मामले में सभी से पूछताछ कर रही है.
चार युवकों ने किया गैंगरेप: मिली जानकारी के अनुसार, 21 अप्रैल को सुबह शौच के लिए बाहर गई नाबालिग बच्ची के साथ गांव के ही चार युवकों ने गैंगरेप किया. घटना के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने जाते-जाते कहा कि घर वालों से बताएगी तो तुम्हारे साथ माता-पिता को भी जान से मार देंगे. ऐसे में पीड़िता ने कुछ दिनों तक डर से अपने घर वालो को कुछ नहीं बताया.
3 मई को दर्ज हुआ मामला:वहीं, घटना के बाद कुछ दिन तक बेटी को गुमसुम देख घर वालों ने जब उससे जोर देकर पूछा तो पूरी बात सामने आई, जिसके बाद परिवार वालों ने भभुआ महिला थाने में 3 मई को चारों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसके बाद से ही पुलिस चोरों आरोपी की छापेमारी में जुट गई. लेकिन आरोपियों को पुलिस की भनक लगते ही सभी फरार हो गए.