उत्तरकाशी: बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पिछले 12 घंटे से सुक्की से लेकर गंगोत्री तक बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण उपला टकनौर के 8 गांव समेत गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. वहीं, हर्षिल घाटी में तो बर्फ के बीच ही बच्चे स्कूल पहुंचे. इसके अलावा पर्यटक भी बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. जिससे पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरा खिल गए हैं.
बर्फ के आगोश में गंगोत्री धाम:बता दें कि बीती सोमवार देर रात गंगोत्री और यमुनोत्री में जमकर बर्फबारी हुई तो निचले इलाकों में बारिश के कारण मंगलवार दिन भर शीतलहर चलती रही. गंगोत्री धाम के पुरोहित संतोष सेमवाल ने बताया कि सोमवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम में करीब 1 से डेढ़ फीट बर्फ जम चुकी है.
गंगोत्री हाईवे सुक्की से गंगोत्री तक बंद: हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से गंगोत्री तक मंगलवार सुबह बंद हो गया. जिसे खोलने के लिए बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की मशीनरी और मजदूर जुटे हुए हैं, लेकिन मंगलवार शाम तक हाईवे पर आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई.