गाजीपुर/सहारनपुर:जिले में गंगा किन्नर हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य शूटर सत्यम राम के साथ चार अभियुक्तों समेत एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया. जबकि अभी मुख्य साजिशकर्ता बिट्टू किन्नर, अपने अन्य साजिशकर्ता साथियों के साथ फरार है. पुलिस उन्हें खोज रही है.
बता दें कि गंगा किन्नर और बिट्टू किन्नर स्वर्गीय दया किन्नर के शिष्य थे. दया किन्नर की मौत के बाद से इन दोनों के बीच क्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा था. पिछले साल 8 जनवरी 2024 को सत्यम नाम के युवक ने गंगा को गोली मारी थी. इसमें हर्ष उर्फ गंगा किन्नर को पीठ में गोली लगी थी और उसने बिट्टू किन्नर गैंग के साथ सत्यम राम के खिलाफ एफआईआर कराई थी. यह मामला आज भी कोर्ट में लंबित है.
इसे भी पढ़ें -गाजीपुर में दिनदहाड़े किन्नर की हत्या से बवाल, साथियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया हंगामा-पथराव - TRANSGENDERS PROTEST GHAZIPUR
दिनांक 29 दिसंबर को नंदगंज बाजार में गंगा किन्नर की दिन दहाड़े हत्या कपड़े की दुकान में गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसमें पुराने नामजद अपराधियों का ही नाम हर्ष उर्फ गंगा किन्नर के पिता ने पुलिस को बताया था. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि गंगा और बिट्टू किन्नर के बीच की दुश्मनी का फायदा रानी किन्नर ने उठाया. यह दोनों के संपर्क में थी. हत्या के बाद वह प्रदर्शन भी कर रही थी. गंगा की सारी खबर बिट्टू और उसके साथियों को देती थी. उसे लगा कि गंगा की हत्या में बिट्टू फंस जाएगा, तो पूरा इलाका उसका हो जाएगा.
सारे किन्नरों को साथ लेकर वो अपना गैंग चलाएगा. फिलहाल, गंगा किन्नर हत्याकांड में पुलिस मुख्य शूटर सत्यम कुमार (20) पुत्र मुन्ना राम ग्राम सिहोरी, नंदगंज गाजीपुर, उसका साथी अजय राम (21), अन्य साथी मिथिलेश यादव (18), रानी किन्नर (28) के साथ एक नाबालिग बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य सबूतों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: गागलहेड़ी कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी में गुरुवार रात दो हमलावरों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी. सुरेश कुमार (40 वर्ष) हरियाणा में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. रात करीब 8.45 बजे सुरेश खाना खाकर अपने कमरे में गये थे. वह जिस कमरे में लेटे हुए था, उसके बगल वाले कमरे में उनकी पत्नी भी मौजूद थी. बेटे बरमादे में दोस्तों के साथ बैठे हुए थे.
यह भी पढ़ें -गाजीपुर में दिनदहाड़े गंगा किन्नर की गोली मारकर हत्या, एक साल पहले भी हुआ था जानलेवा हमला - GANGA KINNAR SHOT DEAD