वाराणसी : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में शनिवार को गंगा आरती के दौरान आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. आसमान से बरसते बादलों के बीच विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ मौजूद रही. झमाझमा बारिश के बावजूद सभी भक्त आरती में तल्लीन दिखे. आरती में स्वदेशी के साथ विदेश श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल रहे.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को भी निश्चित समय पर होने वाली गंगा आरती हो रही थी. इसी दौरान अचानक जोरदार बारिश होने लगी. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था डिगी नहीं. सभी पूरे जोश और उत्साह के साथ श्रद्धालु आरती में मग्न रहे. गंगा आरती में विदेश से आए भक्त भी शामिल हुए. श्रद्धालुओं का कहना था कि आज हमें मां गंगा के साथ भगवान इंद्रदेव का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ. अंबाला से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचीं शालिनी ने बताया कि गंगा आरती के दौरान अचानक बारिश से लगा कि हमें भगवान इंद्रदेव भी आशीर्वाद देने आए हैं. मेरे साथ तमाम श्रद्धालुओं ने भी बारिश में भीगते हुए गंगा आरती की.