बूंदी. जिले के हिंडोली से काम खत्म कर बाइक से अपने गांव देव जी का थाना जा रहे ईमित्र संचालक के साथ दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. सुनसान जगह पर कार सवार लुटेरों ने ईमित्र संचालक की आंख में मिर्ची और पेट्रोल डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे पीड़ित को सड़क से नीचे जंगल में ले गए और मारपीट कर 5 लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने हिंडोली थाना पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस उप अधीक्षक व हिंडोली थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित से मामले की जानकारी लेकर नाकाबंदी कराई. पुलिस आरोपियों की तलाश करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
बैग में थे 5 लाख रुपए:हिंडोली थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि हरि सिंह मीणा हिंडोली में ईमित्र का काम करता है. रोज की भांति काम खत्म कर हरि सिंह बाइक से अपने गांव देव जी का थाना जा रहा था. यहां पीछे से रैकी कर रहे कार सवार कुछ बदमाश लोगों ने गुढ़ा गोकुलपुरा के पास सुनसान जगह पर आंखों में मिर्च व पेट्रोल डालकर युवक को गिरा दिया और सड़क से नीचे जंगल में ले जाकर मारपीट की. इसके बाद उसका बैग छीन कर फरार हो गए. युवक के अनुसार बैग में दिनभर के कलेक्शन के 5 लाख रुपए थे.