वाराणसी: शहर के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इसमें कई युवक-युवतियां शामिल थीं. इसकी भनक पुलिस को लगी तो छापा मारा. जिसके बाद आपत्तिजनक अवस्था में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें 10 युवतियां हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि देह व्यापार के इस धंधे में और कौन से लोग शामिल हैं.
रविवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की टीम बनाकर वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया स्थित होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट में दोपहर को छापा मारा गया.पुलिस के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी लेनी शुरू की तो सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश हुआ. 10 युवतियों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.