झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच युवकों ने महिला की अस्मत लूटी, दो आरोपी गिरफ्तार - Gang Rape In Pakur - GANG RAPE IN PAKUR

Gang rape with tribal woman in Pakur.पाकुड़ में गैंगरेप की घटना हुई है. पांच युवकों ने मिलकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है.

Gang Rape In Pakur
पाकुड़ का हिरणपुर थाना. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 2, 2024, 7:12 PM IST

पाकुड़ःजिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने रविवार दोपहर हिरणपुर थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.

पांच युवकों ने महिला से किया गैंगरेप

पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में दुष्कर्म की पीड़िता ने उल्लेख किया है कि वह अपने पति के साथ किसी काम से बाहर जा रही थी. इसी क्रम में पांच युवक आ धमके और उसे जबरन पकड़ कर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बाकी के आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. जिसके आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पाकुड़ एसपी ने की गैंगरेप घटना की पुष्टि

वहीं गैंगरेप की पुष्टि करते ही पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि को घटना हुई थी, लेकिन पीड़िता ने रविवार को पुलिस को घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म के इस मामले में हिरणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Gang Rape In Pakur: पाकुड़ में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 10 में से चार गिरफ्तार

Jharkhand Crime: पाकुड़ में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पांच युवक गिरफ्तार, भेजे गये जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details