दौसा.जिले में रविवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गैंगरेप और दुष्कर्म का मामला सामने आया. ऐसे में पीड़िताओं की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला मामला जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, दूसरा मामला झांपदा थाना इलाके का है. यहां एक 19 वर्षीय युवती से एक आरोपी ने दुष्कर्म किया. इधर, बैजूपाड़ा थाने में दर्ज हुए मामले में पीड़िता की ओर से बताया गया कि आरोपी उसे बांदीकुई ले गए, जहां उन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम गिया.
बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसे पहले अपने साथ बांदीकुई ले गए और वहां उन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर किया. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी पीड़िता के गांव का है. इसके अलावा दो अन्य आरोपी दूसरे गांव के बताए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच बांदीकुई डिप्टी एसपी को सौंपी गई है.