सिरोही : जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के तीन बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ शनिवार को थाने पहुंची और छह आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि शनिवार शाम को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने आई और उसने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 18 सितंबर की शाम को वो पैदल अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में उसके ग्राम निवासी एक युवक से मुलाकात हुई. वो उसे बहला फुसलाकर अपने साथ एक सुनसान कमरे में ले गया, जहां उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.