जयपुर.राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने और गैस सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से महंगे मोबाइल फोन और सिलेंडर बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपियों के कब्जे से तीन महंगे मोबाइल फोन, 10 गैस सिलेंडर और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने मामले में शातिर चोर दिलशाद हुसैन और खुशाल भाटिया के साथ ही चोरी के सिलेंडर व लूटे गए मोबाइल खरीदने वाले मोहम्मद हसीन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर :डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 11 फरवरी को पीड़ित कैलाश चंद ने गैस सिलेंडर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जयपुर शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाने के सब इंस्पेक्टर हरिओम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने चिन्हित स्थानों पर सादे पोशाक में रेकी की और फिर गैंग को चिन्हित करने का काम किया. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए चोरी करने वाले दो आरोपियों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है.