लखनऊ :पुलिस ने गुरुवार को मोहनलालगंज तहसील में फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया. यह गिरोह असली जमीन के मालिकों की पहचान कर उनकी जमीन और भूखंड के फर्जी कागजात तैयार कराकर उनकी रजिस्ट्री करा रहा था. गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पिछले छह महीने से फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी.
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि तेलीबाग के रहने वाले अवधेश कुमार, पीजीआई वृंदावन की रहने वाली बिलासा, साउथ सिटी के रहने वाले अखिलेश विश्वकर्मा और हुसैनगंज के रहने वाले सगीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह ने एक मामले में महिला शांति यादव के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ा कर उसकी पहचान का गलत उपयोग करते हुए जमीन की रजिस्ट्री कराई थी.