आजमगढ़:यूपी के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया जो तंत्रमंत्र के जरिए लड़की को लड़का बनाने का काम करने का दावा करने के चक्कर में जुर्म पर जुर्म करते जा रहा था. इस गिरोह ने ना सिर्फ एक 13 दिन के बच्ची की हत्या कर दी. बल्कि एक 6 महीने के बच्चे और एक 6 दिन की बच्ची की चोरी भी किया. गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, महिला अस्पताल से पिछले दिनों एक 6 दिन की बच्ची चोरी हुई. इसी मामले को सुलझाने में पुलिस की टीम लगी हुई थी. लेकिन पुलिस की छानबीन में कई और मामलों का भी खुलासा हुआ है. इसमें एक अन्य 13 दिन की बच्ची की हत्या के मामला खुलासा हुआ. साथ ही पिछले दिनों बिलरियागंज के पटवध सरैया से घर के बाहर सो रहे 6 महीने के बच्चे के गायब होने का भी मामला का भी खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीटी एसपी ने बताया कि, जीयनपुर थाना के गड़ौरा मझौरा निवासी नेत्र चिकित्सक मनोज राम को पहले से दो बेटी थी. उसको एक और संतान होने वाली थी. जिसके लिए तंत्र-मंत्र से वह लड़का पैदा करने का प्रयास कर रहा था. जिसके लिए मनोज रौनापार थाना इलाके के वेदपुर निवासी संगीता के संपर्क में था. संगीता पवई ब्लॉक में आशा बहू है. और उसका भाई सूरज जो एक कबड्डी कोच है उसको पैसे की जरूरत थी.