उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तंत्रमंत्र से बेटी को बेटा में बदलने वाले गिरोह का खुलासा; 13 दिन के बच्ची की हत्या, दो बच्चे की चोरी को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार - gang involved in Tantra Mantra exposed - GANG INVOLVED IN TANTRA MANTRA EXPOSED

आजमगढ़ पुलिस ने महिला अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग को लेकर कई चौकाने वाला खुलासा भी हुआ. जिसको सुनकर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.

शातिर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
शातिर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार (PHOTO Credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 6:42 PM IST

तंत्रमंत्र से लड़की को लड़के में बदलने का खुलासा (Video Credits ETV BHARAT)

आजमगढ़:यूपी के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया जो तंत्रमंत्र के जरिए लड़की को लड़का बनाने का काम करने का दावा करने के चक्कर में जुर्म पर जुर्म करते जा रहा था. इस गिरोह ने ना सिर्फ एक 13 दिन के बच्ची की हत्या कर दी. बल्कि एक 6 महीने के बच्चे और एक 6 दिन की बच्ची की चोरी भी किया. गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, महिला अस्पताल से पिछले दिनों एक 6 दिन की बच्ची चोरी हुई. इसी मामले को सुलझाने में पुलिस की टीम लगी हुई थी. लेकिन पुलिस की छानबीन में कई और मामलों का भी खुलासा हुआ है. इसमें एक अन्य 13 दिन की बच्ची की हत्या के मामला खुलासा हुआ. साथ ही पिछले दिनों बिलरियागंज के पटवध सरैया से घर के बाहर सो रहे 6 महीने के बच्चे के गायब होने का भी मामला का भी खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीटी एसपी ने बताया कि, जीयनपुर थाना के गड़ौरा मझौरा निवासी नेत्र चिकित्सक मनोज राम को पहले से दो बेटी थी. उसको एक और संतान होने वाली थी. जिसके लिए तंत्र-मंत्र से वह लड़का पैदा करने का प्रयास कर रहा था. जिसके लिए मनोज रौनापार थाना इलाके के वेदपुर निवासी संगीता के संपर्क में था. संगीता पवई ब्लॉक में आशा बहू है. और उसका भाई सूरज जो एक कबड्डी कोच है उसको पैसे की जरूरत थी.

तंत्रमंत्र के बाद बी मनोज को एक बार फिर लड़की पैदा हुई. इसके बाद मनोज को संगीता और सूरज ने झांसा दिया कि, तंत्रमंत्र के जरिए लड़की को लड़का में बदल दिया जाएगा. इस काम को अंजाम देने के लिए पहले दोनों ने मनोज की बेटी की हत्या कर दी. फिर पटवध सरैया इलाके से एक 6 महीने के बच्चो को चोरी करके लाया गया. लेकिन मनोज की पत्नी ने छोटे बच्चे की डिमांड कर दी. इसके बाद जिला अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी की गई थी.

पुलिस ने हत्या,किडनैपिंग और चोरी के मामले में संगीता, सूरज और मनोज को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक साथ तीन मामलों का भी खुलासा कर दिया.

ये भी पढ़ें:जिगरी यार ही बन गए कातिल; बुलंदशहर में पैर पर पड़े पेशाब के छींटे पड़े तो मार डाला, फतेहपुर में दोस्त ने कत्ल के बाद शव हाईवे पर फेंका

Last Updated : Jun 7, 2024, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details