छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में गाजे बाजे के साथ बप्पा को दी गई विदाई, गणपति बप्पा मोरया से गूंजा शहर - Ganesh Visarjan 2024

भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार से महानदी के तट पर स्थित धमतरी के रुद्री घाट पर किया जा रहा है. नगर निगम धमतरी की ओर से प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए घाट में क्रेन और गोताखोरों की व्यवस्था की गई है.

Ganesh Visarjan 2024
धमतरी में बप्पा को दी गई विदाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2024, 8:56 PM IST

धमतरी में भगवान गणेश को विदाई (ETV BHARAT)

धमतरी :11 दिनों तक घर में भक्तिमय वातावरण में भगवान गणेश की पूजा करने के बाद अब विदाई की बेला आ गई है. आज 17 सितंबर से गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है. धमतरी शहर से लगे रूद्री घाट में गणेश विसर्जन के लिए सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा हुआ है.

कड़ी सुरक्षा के बीच बप्पा को दी गई विदाई : मंगलवार की सुबह से ही एक-एक कर सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. महानदी घाट पर नगर निगम धमतरी की तरफ से प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे. छोटी प्रतिमाओं के लिए गोताखोरों को लगाया गया था. वहीं बड़ी प्रतिमाओं के महानदी में विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई थी.

"यहां प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था की है. हमने कुंड की भी व्यवस्था की है. आज सुबह से ज्यादातर घरों की छोटी मूर्तियां ही विसर्जन के लिए पहुंच रही है. ऐसा लग रहा है कि बड़ी मूर्तियां शाम से रूद्री घाट पर पहुंचेंगी." - कोमल, स्थानीय निवासी

बप्पा को विदाई देते हुए नजर आए लोग : रुद्री घाट पर लोग भावपूर्ण होकर बप्पा को विदाई देते हुए नजर आए. कोई बाइक पर तो कोई ऑटो में बप्पा को लेकर रूद्री घाट पर विसर्जिन करने पहुंचा था. घाट में अंतिम आरती के पश्चात वहां के मछुआरे अपने ट्यूब में लेकर मूर्तियों को विसर्जित कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग डीजे और साउंड सिस्टम पर बैन लगाने को लेकर मायूस दिखे.

रुद्री घाट पर पुलिस और गोताखोरों की टीमें तैनात : धमतरी के रुद्री घाट पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर एक कंट्रोल रूम से निगम के अधिकारी हर तरफ चौकस निगाह रखे हुए थे. छोटे बच्चों को घाट से दूर रखने की अपील लगातार की जा रही थी.

"सुरक्षा की दृष्टि से जिला सेनानी बल द्वारा गोताखोरों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सीसी कैमरे लगाए गए हैं. घाट पर लाइट की भी समुचित व्यवस्था की गई है. बड़ी मूर्तियों के लिए अभी एक क्रेन है और एक बैकअप में है. जैसे ही बड़ी मूर्तियों की संख्या बढ़ती जाएगी, अतिरिक्त क्रेनों को भी मंगाया जाएगा." - पीसी सार्वा, उप आयुक्त, नगर निगम धमतरी

धमतरी के रुद्री घाट पर निगम की टीम सफाई अभियान में जुटी हुई है. पूजा के सामानों को अलग से कुंड में विसर्जित करने अपील की जा रही है, ताकि नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके. यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

गणेश विसर्जन 2024, स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में कड़ी सुरक्षा, डीजे पर रोक - ganesh Visarjan 2024
बालोद में डायरिया का कहर, बगदाई में 50 से ज्यादा लोग बीमार, अलर्ट पर हेल्थ विभाग - DIARRHEA SPREAD IN VILLAGE BAGDAI
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त जारी, 5.11 लाख लाभार्थियों को मिलेगा लाभ - PM Awas Yojana

ABOUT THE AUTHOR

...view details