झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में गणेश पूजा की धूम, मेले में झूले और सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र - Ganesh Puja celebrated in Giridih

Ganesh Puja celebrated in Giridih. बगोदर में 5 दिवसीय गणपति पूजा की धूम मची हुई है. ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में यह पूजनोत्सव मनाई जा रही है. इस मौके पर मेला भी लगा हुआ है. छोटे- बड़े झूले और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

Ganesh Puja celebrated in Giridih
पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 3:44 PM IST

बगोदर, गिरिडीह:बगोदर प्रखंड मुख्यालय में गणपति पूजनोत्सव की धूम मची हुई है. ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में भगवान गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव मनाया जा रहा है. समिति 29 सालों से लगातार यह आयोजन कर रही है.

गिरिडीह के बगोदर में गणेश पूजा की धूम (ईटीवी भारत)

गणेश पूजा के मौके पर यहां मेला भी लगा हुआ है. जिसमें छोटे- बड़े झूले और तरह-तरह की दुकानें सजी हुईं हैं. पांच दिवसीय इस गणपति महोत्सव के मौके पर चार दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पहले दिन 7 सितंबर को जूनियर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने डांस प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया.

दूसरे दिन 8 सितंबर को सीनियर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 9 सितंबर को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. जबकि 10 सितंबर को भक्ति जागरण का आयोजन होगा और प्रतिमा विसर्जन के साथ 11 सितंबर को गणपति पूजनोत्सव का समापन होगा.

भगवान गणपति की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां आने वाले लोग मेले का भी आनंद ले रहे हैं. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूजा पंडाल पहुंचकर कमेटी के लोगों से विधि- व्यवस्था की जानकारी ली गई है. इसके साथ शांतिपूर्ण माहौल में पूजनोत्सव मनाने की अपील की है. दूसरी ओर पूजा पंडाल के पास सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जहां श्रद्धालुओं के द्वारा सेल्फी भी लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Pakur News: पाकुड़ में गणेशोत्सव की धूम, चंद्रयान-3 की थीम पर बना पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र

गोड्डा में करमा पर्व पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, कार्यक्रम में दिखी झारखंड की संस्कृति की झलक - Karma 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details