मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गांधी चौक में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमडीडीए द्वारा स्वीकृत 266.15 लाख (2 करोड़ 66 लाख 15 हजार) रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया है. इसी बीच उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समय रहते विकासकार्यों को पूरा करने और निर्माण कार्यों के दौरान इस्तेमाल सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
गणेश जोशी बोले भाजपा सरकार जनता की सरकार :कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सरकार है. वह सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ कार्य कर रही है. यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर 1 पार्टी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी हो, इस दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार संकल्प के साथ कार्य कर रही है.
'कांग्रेस डूबता हुआ जहाज':गणेश जोशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और कोई भी समझदार व्यक्ति डूबते हुए जहाज पर बैठना नहीं चाहेगा'. कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को भाजपा भारी मतों से जीतने जा रही है. देश में भाजपा और उसके सहयोगी दल 400 से अधिक सीट जीतकर मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ जेबकतरे उन पर आय से ज्यादा संपत्ति का आरोप लगा रहे हैं, जो कि बेबुनियाद है. वह समय-समय पर अपनी संपत्ति को लेकर हलफनामा दाखिल करते रहते हैं.