वाराणसी :महादेव की नगरी काशी में एक मौका ऐसा भी है जब गणेश की जय जयकार होती है. गणेश चतुर्थी से सात दिन और कहीं 10 दिन चलने वाले इस पर्व में खूब श्रद्धा और भीड़ उमड़ी है. इस बार भी 7 सितंबर से शुरू होने वाले गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पद्य गान के साथ बच्चे रिहर्सल कर रहे हैं और बप्पा के आने के इंतजार में सभी पूरी तरह से उत्सव के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. पढ़ें विस्तृत खबर...
गणेश उत्सव का असली आनंद उद्गम स्थली महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र के पुणे में बाल गंगाधर तिलक ने इसकी शुरुआत अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने के लिए की थी. उस वक्त मराठा साम्राज्य और महाराष्ट्र परिवारों को एकजुट करने के लिए गणेश उत्सव का श्रीगणेश हुआ. इसके बाद धर्मनगरी वाराणसी से लोगों को धर्म के नाम पर अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया गया. तब से यह परंपरा करीब 127 साल से अनवरत जारी है.
वाराणसी के राजकन्दिर, ब्रह्माघाट, बीवी हटिया, पंचगंगा घाट समेत कई ऐसे इलाके हैं. जहां आज भी बड़ी संख्या में महाराष्ट्र की आबादी रहती है. इन्हीं मराठी परिवारों ने अपनी संस्कृति और सभ्यता को उत्तर प्रदेश में जीवित रखने के लिए महाराष्ट्र के इस महापर्व गणेश उत्सव की शुरुआत काशी में भी की. 127 साल से गणेश उत्सव काशी में अनवरत रूप से जारी है.
आयोजन समिति के ट्रस्टी वेद प्रकाश वेदांती ने बताया कि जब अंग्रेजों से लड़ाई करने के क्रम में देशभक्ति के आंदोलन की अलख जगा रहे थे तब तमाम क्रांतिकारी और महान नेताओं ने देश में लोगों को एकजुट करने का काम शुरू किया. उस वक्त 1894 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में गणेश उत्सव की शुरुआत की, जहां पद्दगान और अन्य तरह के आयोजनों के जरिए लोगों के अंदर उत्साह भरने का काम किया जाता था. इस आयोजन से प्रेरणा लेकर चार साल बाद ही वाराणसी में 1898 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने के लिए लोकमान्य तिलक के निर्देश पर काशी में महाराष्ट्र की आबादी ने लोगों को एकजुट करने के लिए गणेश उत्सव की शुरुआत की.