जोधपुर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को लोहावट क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जलशक्ति मंत्री होते हुए सर्वाधिक बजट राजस्थान को दिया, लेकिन गहलोत सरकार ने काम नहीं किया. अब मेरे सामने चुनाव लड़ने वाले कह रहे हैं कि अपनी जनता के लिए मुझे गहलोत सरकार के लोगों के हाथ-पांव जोड़कर काम करवाना चाहिए था. मैं ऐसा कर लेता, लेकिन गहलोत सरकार आपके प्यासे कंठों पर राजनीति कर रही थी.
शुक्रवार को लोहावट क्षेत्र के पडसला गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि मेरे सामने चुनाव लड़ने वाले को किसी ने पूछा कि गजेंद्र सिंह शेखावत कह रहे हैं कि पानी का काम अशोक गहलोत ने रोका, तो उन्होंने (करण सिंह उचियारड़ा) कहा कि यह उनकी समस्या थी. वो सरकार के हाथ-पांव जोड़ते. इस पर पलटवार करते हुए शेखावत ने कहा कि अगर आप लोगों के भले के लिए सरकार के पांव पकड़ने पड़ते, तो मैं वो भी पकड़ लेता. अपना सर कटवा लेता. लेकिन सरकार काम नहीं कर रही थी, उनके मन में पाप था. आपके प्यासे कंठों पर राजनीति कर रही थी.