राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनता के लिए पांव पकड़ लेता, लेकिन गहलोत सरकार प्यासे कंठों पर राजनीति कर रही थी: शेखावत - Shekhawat targets former govt - SHEKHAWAT TARGETS FORMER GOVT

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक जनसभा में कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा बजट राजस्थान को दिया. लेकिन गहलोत सरकार ने उसका उपयोग नहीं किया. जनता के लिए उनके पांव पकड़ लेता, लेकिन गहलोत सरकार प्यासे कंठों पर राजनीति कर रही थी.

Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 6:52 PM IST

शेखावत ने ईआसीपी को लेकर पूर्व सरकार पर साधा निशाना

जोधपुर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को लोहावट क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जलशक्ति मंत्री होते हुए सर्वाधिक बजट राजस्थान को दिया, लेकिन गहलोत सरकार ने काम नहीं किया. अब मेरे सामने चुनाव लड़ने वाले कह रहे हैं कि अपनी जनता के लिए मुझे गहलोत सरकार के लोगों के हाथ-पांव जोड़कर काम करवाना चाहिए था. मैं ऐसा कर लेता, लेकिन गहलोत सरकार आपके प्यासे कंठों पर राजनीति कर रही थी.

शुक्रवार को लोहावट क्षेत्र के पडसला गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि मेरे सामने चुनाव लड़ने वाले को किसी ने पूछा कि गजेंद्र सिंह शेखावत कह रहे हैं कि पानी का काम अशोक गहलोत ने रोका, तो उन्होंने (करण सिंह उचियारड़ा) कहा कि यह उनकी समस्या थी. वो सरकार के हाथ-पांव जोड़ते. इस पर पलटवार करते हुए शेखावत ने कहा कि अगर आप लोगों के भले के लिए सरकार के पांव पकड़ने पड़ते, तो मैं वो भी पकड़ लेता. अपना सर कटवा लेता. लेकिन सरकार काम नहीं कर रही थी, उनके मन में पाप था. आपके प्यासे कंठों पर राजनीति कर रही थी.

पढ़ें:यह चुनाव महाभारत के युद्ध जैसा, एक तरफ कौरव सेना का इंडी गठबंधन, दूसरी और पांडव: शेखावत - Lok Sabha Election 2024

शेखावत ने कहा कि मैंने हर घर में पानी पहुंचाने के लिए सबसे ज्यादा बजट राजस्थान सरकार को दिया. लेकिन गहलोत सरकार ने सिर्फ 6000 करोड़ रुपए खर्च किए. ऐसा इसलिए किया, अगर यह काम पूरा हो जाता, तो हर घर की मां मोदी को याद रखती. 50 साल तक भाजपा को वोट देते. इसलिए कांग्रेस सरकार ने काम नहीं होने दिया. मैंने किसी को आपस में नहीं लड़ाया.

पढ़ें:जोधपुर सीट पर 15 उम्मीदवार, शेखावत और उचियारड़ा में मुकाबला - Lok Sabha Elections 2024

शेखावत ने कहा कि 10 साल से आप लोगों ने मेरा समर्थन किया है. मुझसे जितना हो सका, सभी का काम किया. मैंने किसी जाति या समाज को आपस में लड़ाने का काम नहीं किया. कोई भी उलहाना मेरे खाते में नहीं है. मैंने कभी दुर्भावना से काम नहीं किया. हमेशा आपका सहयोग मिला है. आपने भी हमेशा साथ दिया है. इस बार विकसित भारत बनाने के लिए आप वोट करें.

Last Updated : Apr 12, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details