गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान (वीडियो : ईटीवी भारत) जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि 4 जून के परिणाम के बाद चुनाव व्यवस्था पर सवाल उठाकर विपक्ष के लोग 7 जून को विदेश छुट्टियां मनाने के लिए चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद से विपक्ष और मीडिया के सुर और स्वर बदल गए हैं. एनडीए 400 पार जा रहा है. अगले 24 घंटे में यह सबके सामने होगा.
लंबे समय तक पंजाब में भाजपा के चुनाव की बागडोर संभालने के बाद सोमवार को जोधपुर आए शेखावत ने अपने प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की जनता ने उन सभी ताकतों को हरा दिया है, जो देश को तोड़ने में और सनातन को नीचा दिखाने में यकीन रखती है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव शुरू हुआ तब से भाजपा के कार्यकर्ताओं को पता था कि 400 पार ही परिणाम आएगा. नरेंद्र मोदी देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि कल परिणाम के बाद विपक्ष का अगले तीन दिन प्रक्रियाएं तय हो चुकी हैं.
कल ईवीएम कोसेंगे, 7 को विदेश चले जाएंगे : गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कल जब देश की तस्वीर साफ होगी तो 5 जून को ईवीएम को दोष देने का काम होगा. 6 जून को सभी मिलकर नुक्ता चीनी निकालेंगे और कुछ लोग 7 जून को विदेश छुट्टियों पर चले जाएंगे. शेखावत ने कहा कि देश की जनता ने भ्रष्टाचारियों, साम्प्रदायिक ताकतों और परिवारवाद को करार जवाब दिया है, जिसका खुलासा कल सुबह हो जाएगा. अरुणाचल प्रदेश का परिणाम इसका उदाहरण है. प्रचंड बहुमत से देश में बीजेपी जीतेगी. राजस्थान में हैट्रिक के सवाल पर शेखावत ने दावा किया कि मैं फिर कह रहा हूं कि राजस्थान में हम तीसरी बार हैट्रिक लगाएंगे.
इसे भी पढ़ें-भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी बोले- दौसा से खिलेगा कमल, चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी फोड़ेंगे ईवीएम पर हार का ठीकरा - Lok Sabha Election 2024
एजेंट काउटिंग छोड़ कर नहीं जाए, इसलिए 17 सी का जुमला : शेखावत से पूछा गया कि कांग्रेस ने अपने सभी काउटिंग एजेंट से कहा है कि 17 सी फार्म के मिलान होने पर ही ईवीएम का रिजल्ट शुरू करवाएं. क्या इसको लेकर कोई विवाद होने की संभावना है. इस पर शेखावत ने कहा कि हर काउटिंग एजेंट को 17 सी फार्म से ईवीएम के डेटा मिलाने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस ने इसलिए अपने कार्यकर्ताओं से अनिवार्य रूप से कहा है क्योंकि 10 बजे बाद जब मतगणना में अप्रत्याशित हार होने लगेगी तो उस समय एजेंट जगह नहीं छोड़े, वे अंत तक बैठे रहे.