राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुद को बाहरी बताने पर बिफरे शेखावत, बोले- पहले अपने राजकुमार की तरफ देखें - Shekhawat attack on Congress

Gajendra Shekhawat attack on Congress, खुद को बाहरी बताने पर बिफरे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत जालोर सिरोही और राहुल गांधी वायनाड जाकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में उनको लेकर कोई टिप्पणी करने से पहले कांग्रेस को पहले अपने खेमे में ध्यान से देखने की जरूरत है.

Gajendra Shekhawat attack on Congress
Gajendra Shekhawat attack on Congress

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 8:44 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 9:08 PM IST

जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर.जोधपुर संसदीय सीट से भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही यहां चुनावी रंग जमना शुरू हो गया है. टिकट मिलने के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने शेखावत को बाहरी बताया था. साथ उन्होंने कहा था कि उनका जन्म जोधपुर में हुआ है. ऐसे में वो क्षेत्र की जनता से उन्हें एक बार मौका देने की अपील किए थे. वहीं, शुक्रवार को शेखावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने वैभव गहलोत और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उनको अपने राजकुमार की तरफ देखना चाहिए, क्योंकि यह कांग्रेस की परपंरा और परिपाटी रही है. ऐसे में उन्हें उनको घेरने की बजाय पहले उनके आदरणीय राजकुमार को देखना चाहिए, फिर कोई उन पर टिप्पणी करे तो ठीक है.

वहीं, इस बीच जब शेखावत से राजकुमार को लेकर सवाल किया गया तो शेखावत ने कहा कि एक तो घर बार छोड़ कर बेचारा केरल में बैठा है. वहीं, जो मुझ पर टिप्पणी कर रहे थे, उनकी जिस राजकुमार से नई-नई मोहब्बत हुई है, उन तक ही देखना है ज्यादा सही होगा. फिलहाल दूर देखने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें -10 साल से महरौली वाले को अजमाया, मैं तो घर का बेटा हूं एक मौका मुझे भी दो : करण सिंह उचियारड़ा

गौरतलब है कि वैभव गहलोत जो मूल रूप से जोधपुर के निवासी हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने उनको जोधपुर की जगह जालोर सिरोही से प्रत्याशी बनाया है. शेखावत का इशारा उनकी तरफ था कि वे वहां के लिए बाहरी है. इसी तरह से अमेठी छोड़ कर वायनाड गए राहुल गांधी को लेकर भी उन्होंने इशारों-इशारों में तंज कसा.

चौथी बार भी उम्मीदवार बदलेगा :गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार जोधपुर से प्रत्याशी है. तीनों बार कांग्रेस ने हर बार नया प्रत्याशी उतारा हैं. इस पर शेखावत ने बड़े आत्मविश्वास से कहा कि मैं दावे कहता हूं कि चौथी बार भी मैं चुनाव लडूंगा तब भी नया उम्मीदवार उनके सामने होगा.

इसे भी पढ़ें -गज्जू बन्ना ने 10 साल में कुछ नहीं करवाया, अब अकेले नेता बना रहना चाहते हैं : उचियारड़ा

दरअसल, 2014 में शेखावत का मुकाबला तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी से हुआ था. दूसरी बार 2019 में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत उनके सामने थे. दोनों चुनावों में शेखावत ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी ने प्रदेश महासचिव करण सिंह उचियारड़ा को मैदान उतारा है, जिन्होंने पहले दिन से ही शेखावत को बाहरी बताना शुरू कर दिया.

Last Updated : Mar 15, 2024, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details