कानपुर: अभी तक कानपुर में क्रिकेट के लिए जहां ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम था, तो वहीं इसके बाद शहर को 22 इंडोर खेलों वाला द स्पोर्ट्स हब मिला. हालांकि, खेलों के लिए ही नगर निगम अफसरों ने भी कदम बढ़ाया है. अब पहली बार कानपुर को पहला फुटसल ग्राउंड मिल गया है. 1.04 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मैदान में 26 जनवरी को पहला मैच होगा. इस दौरा मेयर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, डीएम विशाख जी मौजूद रहेंगे. इसके बाद इस मैदान को जनता के लिए सौंपा जाएगा.
फुटसल से जुड़े टूर्नामेंट होंगे: आगामी दिनों में अब यहां फुटसल से जुड़े टूर्नामेंट हो सकेंगे. नगर निगम अफसरों का दावा है कि इस खूबसूरत हरी घास वाले मैदान को फीफा के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ही तैयार किया गया है. 24 जनवरी से इस मैदान पर फुटसल मैच के ट्रायल शुरू हो जाएंगे. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि शहर के जोन-6 स्थित शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क मैदान के अंदर ही हमने विशेषज्ञों की देखरेख में फुटसल मैदान को तैयार कराया है. अब खिलाड़ी इस इंडोर खेल का भी लुत्फ उठा सकेंगे.