कोंडागांव:जिले के एक फर्नीचर दुकान संचालक ने खुदकुशी कर ली है. दुकान संचालक ने खुद को आग के हवाले कर लिया. जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने दुकान संचालक को गंभीर हालत में कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल जगदलपुर में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
कोंडागांव में फर्नीचर दुकान संचालक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - dies by suicide in Kondagaon - DIES BY SUICIDE IN KONDAGAON
कोंडागांव में फर्नीचर दुकान संचालक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. अस्पताल जाते समय दुकान संचालक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
![कोंडागांव में फर्नीचर दुकान संचालक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - dies by suicide in Kondagaon furniture dealer dies by suicide in Kondagaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-05-2024/1200-675-21377578-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 3, 2024, 5:41 PM IST
|Updated : May 3, 2024, 8:46 PM IST
अस्पताल जाते समय हुई मौत:दरअसल, ये पूरा मामला कोंडागांव शहर का है. यहां के जय स्तंभ चौक स्थित फर्नीचर दुकान के संचालक जितेंद्र गोलछा ने गुरुवार रात अज्ञात कारणों से खुद को सुबह 4 बजे आग लगा लिया. स्थानीय लोग उनको कोंडागांव के जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले गए. यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जितेन्द्र का पोस्टमार्टम जगदलपुर में किया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस:जानकारी के मुताबिक मृतक जितेंद्र गोलछा की उम्र 48 साल थी. वो कोंडागांव के मेन रोड से सटे कॉलोनी में रहते थे. शहर के जय स्तंभ चौक पर जितेन्द्र का एक फर्नीचर दुकान था. इसी फर्नीचर की दुकान के सामने जय स्तंभ चौक मुख्य मार्ग NH-30 में उन्होंने खुद को आग लगा लिया. घटना सुबह लगभग 4 बजे की है. घटना के समय वे अकेले थे. आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला, उन्होने आग बुझाया और उन्हें अस्पताल ले गए. हालांकि जगदलपुर मेडिकल कॉलेज जाते वक्त उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.